गरियाबंद

समाजिक अंकेक्षण करने वालों का सात माह से भुगतान नहीं, कलेक्टर से लगाई गुहार
07-Jun-2022 2:41 PM
समाजिक अंकेक्षण करने वालों का सात माह से भुगतान नहीं, कलेक्टर से लगाई गुहार

गरियाबन्द, 7 जून।  जनपद पंचायतों में समाजिक अंकेक्षण इकाई जिला गरियाबंद का करीब सात माह से  मानदेय भुगतान नही होने से कलेक्टर जनदर्शन में भुगतान की लगाई गुहार।
प्रत्येक सोमवार को होने वाले जनदर्शन में जिले पांचो जनपद पंचायत में   ग्रामीण अंकेक्षक (मनरेगा) अंकेक्षण का कार्य करने वालो का करीब सात माह से भुगतान नही किया गया  जो कि  स्वतंत्र इकाई पर सिंतबर 2021 से मार्च 2022 तक कार्य किया गया है।

छ.ग. सामाजिक अंकेक्षण इकाई रायपुर जिला गरियाबंद के तहत जिले के समस्त जनपद पंचायतो पर ग्रामीण अंकेक्षक (मनरेगा) अंकेक्षण का कार्य करते है हम सभी के द्वारा स्वतंत्र इकाई पर सिंतबर 2021 से मार्च 2022 तक कार्य किया गया है। जिसका भुगतान जनपदवार छुरा-राशि 298200 रू0. मैनपुर 455700 रू0, देवभोग 302400 रू0. फिंगेश्वर 243600 रू0, गरियाबंद 266700 रू0 कुल योग राशि 1566000 रू0. अक्षरी पंद्रह लाख छैसठ हजार रूपये इकाई द्वारा अब तक भुगतान नही किया गया है यह सम्पूर्ण अंकेक्षण कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आदेशानुसार संचालित किया जा रहा था जिसका भुगतान छ.ग. सामाजिक अंकेक्षण इकाई रायपुर द्वारा किया जाता है, किन्तु अब तक भुगतान लंबित है।

जिले में कार्यरत सभी सामाजिक अंकेक्षण मानदेय भुगतान जल्द से जल्द कराने के लिए जनदर्शन में आवेदन दिए जिसमें कुलेश्वर सोनवानी , नरसिंग कुमार,  दुर्वेश नेताम , बिंदु ध्रुव, सलमा बनो, डालियो निषाद के साथ 40 से 50 सामाजिक अंकेक्षण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news