गरियाबंद

पुरानी पेंशन बहाली पर सिंहदेव का जताया आभार, ज्ञापन
07-Jun-2022 5:05 PM
पुरानी पेंशन बहाली पर सिंहदेव का जताया आभार, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द , 7 जून। 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंहदेव  को छत्तीसगढ़   टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबन्द के अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना बहाली पर आभार व्यक्त करते हुये पेंशन का निर्धारण सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से करने ज्ञापन सौंपा गया।

श्री  सिंहदेव   के गरियाबन्द प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में टीचर्स एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग 3 लाख एन. पी. एस .कर्मचारी एवं शिक्षक हृदय से आभार व्यक्त करता है। एल बी संवर्ग के शिक्षकों को 1 अप्रेल 2012 से एन .पी .एस. कटौती की गई है जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नवम्बर 2004 से छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बंद करके एन .पी .एस .योजना प्रारम्भ किया गया है। प्रदेश में संविलियन हुये एल. बी. संवर्ग शिक्षकों के पूर्व दीर्घकालिक सेवा अवधि को ध्यान में रखते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन निर्धारण हेतु सेवा की गणना करने से 33 अर्धवार्षिकी के तहत पूर्ण पेंशन प्राप्त हो सकेगा।

एसोसिएशन ने पेंशन निर्धारण हेतु सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से करने का निवेदन किया है।
 प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, रिमायन सिंह कंवर, गिरीश शर्मा, जितेंद्र सोनवानी, संजीव सोनटेके, दिनेश निर्मलकर, सलीम मेमन, मुकुन्द कुटारे, नारायण निषाद, सुरेश केला, भगवंत कुटारे, इरफान क़ुरैशी, के के बया, सदानन्द सर्वांकर, द्वारिका प्रसाद सिन्हा, श्रीमती अनिता मेश्राम आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news