बालोद

छत्तीसगढ़ शासन में खेलों का सर्वांगीण विकास-गुरुचरण
09-Jun-2022 3:56 PM
छत्तीसगढ़ शासन में खेलों का सर्वांगीण विकास-गुरुचरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 9 जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित 4थीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स पंचकूला, हरियाणा में चल रहा है। जिसमें कलरिपयतु खेल 10 से 12 जून के मध्य खेला जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कलरिपयतु खेल से शामिल 10 खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों का दल प्रदेश अध्यक्ष लखन साहू के नेतृत्व में शामिल होने के लिए  छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पंचकुला (हरियाणा) रवाना हुआ।

इससे पूर्व खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव  गुरूचरण सिंह होरा से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध  है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से खिलाडिय़ों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

बालोद जिला कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि खिलाडिय़ों हेतु प्री नेशनल कोचिंग कैम्प संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर एवं छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर हॉल, देवेंद्र नगर रायपुर में 1 से 7 जून 2022 तक आयोजित हुआ जिसमें दल्लीराजहरा जिला बालोद से चयनित उषा चौधरी,सादिके दुबे, प्रियांशू इनवते ने भाग लिया । खिलाडिय़ों के साथ कमलेश देवांगन कोच, टी. लिंगराज रेड्डी एवं सुश्री हरबंश कौर मैनेजर की भूमिका निभाएंगे।

 इस अवसर पर संघ से प्रदेश अध्यक्ष लखन साहू, प्रदेश सचिव कमलेश देवांगन, अनीस मेमन, बालोद जिला अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, अमन यादव, राजेश्वर श्रीवास, विशाल हियाल, वैभव साय एवं उधम बघेल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news