गरियाबंद

छत्तीसगढ़ कलार समाज सुधार की दिशा में कर रहे काम- दीपक
13-Jun-2022 3:15 PM
छत्तीसगढ़ कलार समाज सुधार की दिशा में कर रहे काम- दीपक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जून।
रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में छत्तीसगढ़ डड़सेना समाज के प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में प्रांतअध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सम्मेलन की वर्तमान गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना समय की मांग है, उन्होंने कहा कि समयांतर में परिस्थितियां बदली हैं और आज हमारे समक्ष नयी समस्याएं हैं। समाज सुधार के मुद्दों के साथ—साथ, समाजबन्धुओं की सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, संसाधनहीन तबकों की जटिल रोगों में चिकित्सा व्यवस्था आदि सम्मेलन के लिए चिन्तनीय विषय हैं, जिनमें से अधिकतर पर हम काम कर रहे हैं।

उक्त बैठक में  मुख्यआतिथ्य के रूप में सांसद चुन्नीलाल साहू अध्यक्षता दीपक कुमार सिन्हा प्रांतअध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप नपा अध्यक्ष गफ़्फ़़ु मेमन एवं जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर के द्वारा आयोजित की गई। बैठक शुरू होने के पहले समाज के इष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन, माता बहादुर कलारिन आदि की मंत्रोच्चार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के मंडल पदाधिकारी गण समाज के ग्राम प्रमुख समेत समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर समाज के बैठक की कार्यवाही व अन्य चर्चाओं सहित कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कार्यक्रम दौरान स्वागत वक्तव्य में छत्तीसगढ़ डड़सेना समाज प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक सम्मेलन के की बैठक के आतिथ्य का दायित्व प्रदान करने पर सांसद एवं नपा अध्यक्ष प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों एवं वर्गों यथा महिलाओं तथा युवक—युवतियों को भी सम्मेलन के साथ जोडऩे का प्रयास रहना चाहिए। सबको साथ लेकर प्रयोजन के साथ आगे बढऩे पर हमें सफलता अवश्य मिलेगी।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तब संभव है, जब उनमें आपसी भाईचारा हो और समाज उत्थान के लिए सभी एक राय होकर प्रयास करें। श्री साहू ने कहा वे अपने समाज के मँडेलेश्वर रह चुके है और उन्हें पता है कैसे समाज के प्रमुख एक जुट हो कर समाज के सभी लोगों को एकजुट करने का प्रयास करते है और उनके सुखदु:ख में हमेशा खड़े रहते है, उन्होंने ने सिन्हा समाज के नव भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा किया।

नगर अध्यक्ष गफ़्फ़़ु मेमन ने उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रदेश के सिन्हा समाज के सभी नागरिकों को को एक हो कर समाज के प्रति सभी एकजुट हों इस पर विचार करें। श्री मेमन ने कहा कि समाज के लोगों में एक सामाजिक भावना, सामाजिक एकजुटता हो और सामाजिक सद्भावना हो ताकि सभी में साथ मिलकर चलने की जिज्ञासा हो। उन्होंने ने सिन्हा समाज के नए भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की बात कही वही गरियाबंद स्थित वार्ड नम्बर 3 में सिन्हा समाज के जीर्णोधार के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की
जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने भी समाज को शिक्षित परिवार ही एक प्रगतिशील समाज की रचना कर सकता है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी को अनिवार्य शिक्षा से जुडऩा आवश्यक है। समाज में कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न हो इसलिए कलार समाज का हर सदस्य हरसंभव कोशिश करे। उन्होंने सिन्हा समाज को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की
सिन्हा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि समाज को हरेक क्षेत्र में संगठित करने को लेकर हम सभी को सकारात्मक रूप से आगे आना चाहिए तभी हमारा समाज अग्रणी श्रेणी में खड़ा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त, दहेज मुक्त तथा समाज के नीचे तबके के लोगो के हर संभव मदद करने की जरूरत है, श्री सिन्हा ने कहा कि आज समय के अनुसार हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इन्होंने कहा कि समाज के हरेक लोगों के दुख सुख भाग लेने की अपील की।

इस कार्यक्रम में दीपक कुमार सिन्हा प्रांतअध्यक्ष भोजराम डडसेना सारंक्षक प्रेमलाल सिन्हा (प्रान्तीय महामन्त्री) डामन सिन्हा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रृंखन कुमार सिन्हा (सम्पादक) निरंजन सिन्हा सिन्हा समाज धमतरी अध्यक्ष, ईश्वर सिन्हा महासमुंद जि़लाध्यक्ष किरण सिन्हा प्रान्तीय महिला मंच अध्यक्ष दीनु राम सिन्हा (जिलाध्यक्ष ) राजेन्द्र कुमार सिन्हा (जिला महामन्त्री) दुलार सिंग सिन्हा जिला कोषाध्यक्ष) नन्दकुमार सिन्हा मंडलेश्वर (अध्यक्ष गरियाबंद परिक्षेत्र तुलसी राम सिन्हा (अध्यक्ष-देवभोग) दशरु राम सिन्हा (अध्यक्ष मैनपुर) शिवलाल सिन्हा (अध्यक्ष-छुरा) ओमप्रकाश सिन्हा अध्यक्ष फि़ंगेश्वर रामलाल सिन्हा (राजिम) प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news