गरियाबंद

धूमधाम से मना संत कबीर प्राकट्य उत्सव
15-Jun-2022 3:36 PM
धूमधाम से मना संत कबीर प्राकट्य उत्सव

कबीर आश्रम के लिए सांसद चुन्नीलाल ने दस लाख एवं नपं अध्यक्ष ने दो लाख देने की घोषणा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 जून।
सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम राजिम में  संत कबीर साहेब जी का प्राकट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष श्रीमती रेखा-राजू सोनकर एवं विशेष अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, डॉ दिलीप कुमार साहू,  पुर्व न.पं अध्यक्ष कालूराम ध्रुव, राकेश साहू एवं महंत गणों की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कबीर साहेब जी का प्रतिमा मुख्य गेट का लोकार्पण सांसद जी के हाथों किया गया तत्पश्चात कबीर आश्रम के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, महंत दाऊदास, महंत ऋषिदास, महंत ननकूदास, कुमार दास द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष  रेखा सोनकर ने संत कबीर साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सुंदर उद्बोधन दिया तथा 2 लाख रुपए कबीर आश्रम के भवन मरम्मत के लिए अपने मद से देने की घोषणा की।

 मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चलने का सभी को आह्वान करते हुए कहा कि सादा जीवन, सद् विचार एवं देश में एक नए क्रांतिकारी सद्भाव का उदगार संत कबीर साहेब द्वारा किया गया श्री साहू ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कबीर आश्रम सत्संग भवन निर्माण के लिए 10 लाख अपने मद से देने की घोषणा किया कार्यक्रम में मि_ू दीवान एवं कृष्णा दीवान के भजन मंडली, ग्राम पिपरौद एवं गोजी के भजन मंडली द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया,वहीं 13 जुन को जयपुर से निर्मित बाल्य स्वरूप संत कबीर साहेब जी की मूर्ति का आगमन हुआ इस अवसर पर पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से लेकर राजिम के प्रमुख मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली गई जो कबीर आश्रम में पहुँच कर समापन हुई।

कार्यक्रम में नारायण दास, भगवानी दास, लखनलाल साहू, महंत तुलसी दास, महंत खिलावन दास, रामेश्वर दास,महंत खगेश दास,इंद्रमण दीवान,ठाकुरराम साहू, रामकुमार साहू, साधु निषाद, रामानंद साहू, कृष्णा साहनी, फुलमत, प्रमिला, तीरथ, किशोरी वैष्णव, टिकेश्वरी ,मेनका,सहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कबीर आश्रम राजिम के सचिव प्रह्लाद गंधर्व द्वारा किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news