राजनांदगांव

राज्य की खुशहाली की जरूर करें दुआ-टेकाम
18-Jun-2022 4:53 PM
राज्य की खुशहाली की जरूर करें दुआ-टेकाम

हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा रायपुर में प्रदेश से हज यात्रा 2022 में जाने वाले हज यात्रियों का राज्य स्तरीय हज टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन गत् दिनों किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति तथा अनु.जाति विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम उपस्थित थे।

मंत्री डॉ. टेकाम ने हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद देते कहा कि हज यात्रा के दौरान अहम स्थानों पर छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और खुशहाली की दुआ जरूर करें। छत्तीसगढ़ सरकार की लगातार कोशिश है कि हमारे प्रदेश के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य हज कमेटी को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने हज यात्रियों को हज किट का वितरण किया। हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद देते कहा कि मोमिन सफर-ऐ-हज पर खुदा की नियामत पाने और गुनाहो से पाक साफ होने के लिए निकलता है और वह अल्लाह तआला के नूर से नवाजा जाता है। सफर-ऐ-हज पर हम अपने मुल्क से दूसरे अजनबी मुल्क में जाते हैं। सऊदी अरब सरकार के कानून कायदे अलग है, वहां के हिसाब से हमारे अमल ऐसे होने चाहिए जिससे हमारे मुल्क हमारे सूबे का नाम रोशन हो।

हज यात्रियों की रवानगी 24 को
राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव साजिद मेमन ने बताया कि हज 2022 के लिए प्रदेश के सभी हज यात्रियों की रवानगी 24 जून को मुम्बई एम्बारकेशन पाईंट से फ्लाईट नंबर एसवी-5729 से सुबह 10.50 पर होगी। प्रदेश के हज यात्री मुंबई से जेद्दाह के लिए रवाना होंगे। प्रदेश के हज यात्रियों की वापसी 2 अगस्त को फ्लाईट नंबर एसवी-5760 से संध्या 16.40 बजे मुंबई एम्बारकेशन पॉइंट से होगी। सूचना अनुसार हज यात्रियों को 21 जून को दोपहर 2 बजे हज हज हाउस मुंबई में रिपोर्टिंग करना है । उन्होंने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी द्वारा इस वर्ष से इ-हज-वीजा की सुविधा प्रारंभ की गई है, जिसे हज यात्री हज कमेटी की वेबसाइट से रवाना होने के पूर्व प्राप्त कर सकेंगे। हज हाउस मुंबई में हाजियों को ही अस्थाई आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सुरक्षा उपायों की दी जानकारी
हज यात्रियों को संबोधित करते जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी। रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अनिल जैन, रायपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सलाम रिजवी, राज्य मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हसन खान, राज्य हज कमेटी के सदस्य मौलाना कारी सय्यद अशफाक अंजुम, मौलाना कारी डॉ. इमरान अशरफी, मौलाना असगर मेहदी, डॉ. रूबीना अल्वी, शारिक रईस खान, शेख मुशीर, हाजी अनवर रिज़वी, मोहम्मद रियाज़, इदरीस गांधी, कुंदन सिंह, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद ताहिर, इलियास अमन, अशरफ हुसैन, सद्दाम सोलंकी, रहमतुल्लाह खान, मनीष दयाल, मोहम्मठ अरसद, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद रिज़वान, बाबा भाई, आरिफ  भिंसरा सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news