बालोद

स्कूल प्रवेश द्वार पर कीचड़, आवाजाही में हो रही परेशानी
20-Jun-2022 3:00 PM
स्कूल प्रवेश द्वार पर कीचड़, आवाजाही में हो रही परेशानी

पाइप लाइन के लिए दो माह पहले खोदे से गढ्ढे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 जून। 
गुंडरदेही में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व हिंदी मीडियम स्कूल के गेट के खोदे गए गढ्ढे से कीचड़ हो गया है, जिससे स्कूली बच्चे को अपना कक्षा तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गुंडरदेही नगर में नई पाइप लाइन की विस्तार के समय दो माह से खोदे गए पाइप लाइन का गड्ढा आज तक ठेकेदार नहीं भर पाए। नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधि की लापरवाही के चलते आज आम राहगीर व स्कूली बच्चे दलदल से गुजर कर स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं।

वहीं मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर ने कहा मैं दो बार नगर पंचायत के इंजीनियर और ठेकेदार को एक गड्ढा को पाटने बोल चुका हूं, अब तक उस गड्ढे को कंक्रीट नहीं किया गया, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मुरूम डाला गया है।
नगर पंचायत के इंजीनियर कृष्ण कुमार बर्मन ने कहा ठेकेदार को गड्ढा पाटने के लिए एक साथ सीमेंटकरन करने को बोला गया है।

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान ने कहा मेरे संज्ञान में है मैं अभी तत्काल नगर नगर पंचायत के अधिकारी से बात करता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news