बालोद

एसपी ने ली प्रथम क्राईम बैठक
23-Jun-2022 6:50 PM
एसपी ने ली प्रथम क्राईम बैठक

लंबित प्रकरणों का निराकण एवं अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 जून।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षकजितेन्द्र कुमार यादव द्वारा जिला बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों के उपस्थिति में महत्वपुर्ण एजेण्डा चिटफण्ड, अवैध शराब जुआ-सट्टा लंबित अपराध मर्ग शिकायत गुम इंसान 173(8) जा.फौ. लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं सप्ताहिक अवकाश उक्त मुद्दों पर क्राईम मिटींग आहुत की गई थी। 

थाना प्रभारियों से क्रमश: प्रत्येक थाना का लंबित प्रकरण जिसमें लम्बे समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसको पता तलाश कर  गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये एवं एक-एक बिंदुओं पर बारिकी से जानकारी ली गई है तथा मर्ग का भी थानावार जानकारी लिया गया, जिसमें विशेषकर कई महिला एवं बच्चे आत्महत्या किये है, उसमें तत्काल जांच कर अपराध योग्य पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया  हैं।

समस्त थाना, प्रभारियों को चिटफण्ड प्रकरण के लम्बे समय से फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत गुम इंसान 173(8) जा.फौ. लघु अधिनियम प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को बढ़ाने आदेशित किया गया एवं शासन द्वारा निर्धारित सप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मचारियों को नियमित रूप देने आदेशित किया गया तथा थाने में कोई भी फरियादी आते है, उसके शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news