गरियाबंद

नशे की आदतों को दूर भगाना है, नशे से आजादी पाना है- एसपी
25-Jun-2022 2:31 PM
नशे की आदतों को दूर भगाना है, नशे से आजादी पाना है- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जून।
आज के युवाओं में, नशे के प्रति आकर्षण अधिक होना और अपने कैरियर के प्रति जागरूक ना होने जैसी समस्या समाज में अधिक देखने को मिल रहा है। नशा करना बुरी बात है, इससे समाज एवं खुद के परिवार में बुरा प्रभाव पड़ता है। इस  नशे की आदतो को हमें दूर भगाना है और नशे से आजादी पाना है उक्त बातें पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने नशे से आजादी पखवाड़ा के दौरान पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम पर जिले से आये महिला कमांडो और छात्रों के मध्य कहा।

ज्ञात हो कि पुलिस विभाग की ओर से जिले में 12जून से 26 जून तक जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रो में नशा मुक्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें महिला कमांडो एवं महिला सखी के महिलाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं में नशे से मुक्ति फगवाड़ा के प्रचार-प्रसार के संबंध में अलग-अलग शेड्यूल तैयार कर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के गांव, मोहल्लो, साप्ताहिक बाजारों, स्कूल, कॉलेजों में जाकर जनचौपाल एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने एवं नशे से छुटकारा पाने की उपाय के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

नशा मुक्ति पखवाड़े के  तहत शुक्रवार को 13वें दिन समस्त थाना क्षेत्र के लगभग 1000 से 1500 की संख्या में महिला कमांडो एवं महिला सखी को आमंत्रित कर तथा स्कूली छात्राओं को शामिल कर नशा न करने के सबंध में जिला मुख्यलय में विशाल रैली निकाली गई, रैली के दौरान महिला कमांडो एवं स्कूली छात्राओं के द्वारा आमजनों से नशो से दूर रहने एवं नशे से आजादी पाने के संबंध में अपील किए।  कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  पुष्पेंद्र नायक,  उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक गौतम गावड़े आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news