बालोद

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के हित में- विक्रम
03-Jul-2022 2:40 PM
मोदी सरकार की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के हित में- विक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 जुलाई।
सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कांग्रेस पर भारत की सेनाओं व युवाओं को कमजोर करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के हित में है। जिस पर कांग्रेस देश के नौजवानों को बहला कर पुरे देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने आगे कहा की पुरे देश में दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस के इन राज्यों में झूठे वादे, आतंकवाद वाले जैसे कार्य हो रहे हैं, जिसे पुरा देश देख रहा है, किसी की कही बातों का समर्थन पोस्ट करने पर उस व्यक्ति का गला रेत दिया जाता है।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा की अग्निपथ योजना एक क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी पहल है, जिसके माध्यम से देश के भविष्य निर्माता युवाओं को राष्ट्र सेवा और देश के लिए कुछ कर गुजरने का अवसर केन्द्र की मोदी सरकार ने दी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनाव में जो घोषणाएं की थी, उन्हें पुरा करे फिर भाजपा से सवाल करे साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर यह भी आरोप लगाया की पुरे प्रदेश में खेती किसानी का कार्य चल रहा है। कांग्रेस किसान के हित की बात जोर शोर से अपने कार्यक्रम में कहते हैं, वहीं किसान खाद्य को लेकर हलाकान है।

वहीं दूसरी तरफ सरकार में बैठे प्रशासन आला अधिकारी किसानों को खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कर खाद्य के अवैध भण्डारण करने पर कड़ी कार्यवाही की बात करते हैं, वहीं निजी दुकानों में खाद्य का भरपूर स्टाक रखा हुआ है। सरकारी समिति में खाद्य नदारत है। खाद में साहूकारों का पुरी तरह कब्जा हो गया है, सरकारी समितियों में खाद्य तो नहीं है।

किसानों के खाद्य लेने खेत की ऋण खाताओं का भरमार हो गया है। आज किसान मजबुरी में खाद्य लेने नीजी दुकानों में जाते है तो दुकानदारों का कहना रहता है की पहले बीज लो फिर खाद्य मिलेगा मरता क्या न करता किसान मजबूरी वश खाद्य व बीज लेने में विवश हैं ।

सांसद प्रतिनिधि ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए खाद्य की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने खाद्य की कालाबाजारी करने वालों पर त्वरित रूप से एफआईआर करने की मांग शासन प्रशासन से करते खाद्य आपूर्ति पूरी नही होने पर किसानों को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news