बालोद

छग में कांग्रेस सरकार बनी, तब से शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल पर विशेष ध्यान-पीयूष
05-Jul-2022 4:01 PM
छग में कांग्रेस सरकार बनी, तब से शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल पर विशेष ध्यान-पीयूष

पंचायत भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त बातें विकास खंड डौंडी के ग्राम पंचायत कोपेडेरा में नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण के दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों नें पूजा आर्चना कर नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात सरपंच लिखेश्वरी उसेंडी, समस्त पंचों व ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि ग्राम कोपेडेरा के जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विधायक व केबीनेट मंत्री अनिला भेंडिया से गांव में नवीन पंचायत भवन निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की इस मांग पर स्वीकृति प्रदान कर उसका निर्माण करवाया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायक के अथक प्रयासों से सैकड़ों पुराने जर्जर शाला भवनों को तोडक़र नवीन शाला भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। ताकि बच्चे सुरक्षित होकर अपनी पढ़ाई कर सके, वहीं उनके प्रयासों से डौंडी, डौंडीलोहारा व दल्लीराजहरा मे शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की शालाएं प्रारंभ करवाई गई है। ताकि हमारे क्षेत्र के गांव के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की पढाई कर अपना भविष्य गढ़ सके।

इसी तरह मंत्री अनिला भेंडिया के प्रयासों से क्षेत्र के जर्जर स्वास्थ्य केंद्रों को नवीन स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य केंद्रों मे चिकित्सकों की सुविधा व दवाओं की प्रयाप्त मात्रा भी उपलब्ध करवाई गई है। ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी उपलब्ध न हो।

मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आवागमन मे हो रही परेशानियों को देखते हुए विधायक के प्रयासों से आज विकास खंड मे सडकों का जाल बिछा है अधिकांश गांव मे पककी सडकों का निर्माण किया जा चूका है और कुछ गांव मे निर्माण कार्य प्रारंभ है जो जल्द ही पूरे कर लिए जायेंगे, वहीं पीयूष सोनी ने कहा कि मंत्री अनिला भेंडिया के प्रयासों से महिलाओं के उत्थान व उनके सर्वांगीण विकास के लिए स्वसहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें ट्रेनिंग देकर आत्म र्निभर बनाया जा रहा है। जिससे वे भी आर्थिक रुप से मजबूत होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सरपंच लिखेश्वरी उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, महामंत्री कैलाश राजपूत, उप सरपंच मुकेश तेता, पार्षद पल्टन भूआर्य,  युवा कांग्रेस नेता शोएब रजा, उत्तम कोरेटी सहित गांव के पंच व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news