गरियाबंद

पिपरौद में हर घर हरियाली महाभियान
19-Jul-2022 4:00 PM
पिपरौद में हर घर हरियाली महाभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जुलाई।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, गौठान, हायर सेकंडरी स्कूल पिपरौद में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार हर घर हरियाली महाभियान के अंतर्गत तहत फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने कहा कि आज वर्तमान जीवन में प्रदूषण का स्तर अपने सामान लेवल से कई गुना अधिक बढ़ चुका है। इससे निजात पाने का एकमात्र तरीका यही है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए। अगर हमारे क्षेत्र, गांव, शहर पेड़ों से घिरे होंगे तब हमें शुद्ध वायु मिलेगी और हम स्वस्थ रहेंगे। वृक्षारोपण के साथ-साथ बागवानी भी हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हो गई है। बागवानी और वृक्षारोपण दोनो एक दूसरे के पूरक हैं।

बागवानी लगाने से वृक्षारोपण की स्वत: ही पूर्ति हो जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, शाला प्रबंधन अध्यक्ष सालिक राम साहू, समिति प्रबंधन सेवाराम श्रीवास, पंचायत सचिव रेवतराम साहू, रोजगार सहायक सचिव देवक साहू, पंचगण गोकुल साहू, श्रीमती भूमिका साहू, श्रीमती केशर साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती राजेंद्री निषाद, श्रीमती वंदना कँवर, श्रीमती सतरूपा साहू, श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती नंदनी साहू, व्याख्याता शिक्षक श्रीमती कृष्णा देवांगन, श्रीमती पूनम दिवान, डालचन्द  गुप्ता, डिगेश्वर साहू, श्रीमती भमती बजाज, श्रीमती रशिम पुराणिक, श्रीमती बिटटी ठाकुर, श्रीमती सरिता सिन्हा, श्रीमती कहकन्थ परवीन, श्रीमती पूजा नेताम, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, श्रीमती दुलेश्वरी देवांगन, धीरज कुमार, सौरभ सोनी, लाकेश कुमार साहू, केवलराम साहू, रमेश साहू, मेघनाथ, रुद्र श्रीवास, ईशु, लुकेश कुमार साहू उमाबाई कँवर, सुशीला यादव, देवशरण साहू, खुमान यादव, धीरज साहू, दिनेश्वरी साहू, सत्यभामा साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news