बालोद

हमर पुरखा मन के हरेली में गेड़ी छत्तीसगढ़ के लइका मन के चिन्हारी, ऐला सहेज के रखे के हम सब के बारी-लोकेश्वरी
30-Jul-2022 3:56 PM
हमर पुरखा मन के हरेली में गेड़ी छत्तीसगढ़ के लइका मन के चिन्हारी, ऐला सहेज के रखे के हम सब के बारी-लोकेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जुलाई।
मुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नेतृत्व में मनीकंचन में मनाया गया। हरेली तिहार गोपी साहू शहर अध्यक्ष, लोकेश्वरी साहू ने समस्त नगरवासियों को और पूरे क्षेत्रवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रथम पारंपरिक त्यौहार हरेली पर्व की दी बधाई और किसानों के लिए किए मंगल शुभकामनाएं।

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हरेली त्यौहार पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने गेड़ी का लुफ्त उठायी और गेड़ी खेल को धरोहर के रूप में सहेजने का संदेश नगर एवं क्षेत्रवासियों को  दिए मां की सभी जनप्रतिनिधियों ने माननीय अध्यक्ष जी का उत्साहवर्धन किए। हरेली त्यौहार में  नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि ने निभाई अपनी सक्रिय भूमिका पार्षद व एल्डरमैन साथी उपस्थितरहे ।

मुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री के निर्देश और माननीय अनिला भेडिय़ा कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन में लोकेश्वरी गोपी साहू के नेतृत्व मैं सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मनी कंचन में हरेली पर्व मनाया गया।
हरेली पर्व के पावन अवसर पर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना गोबर खरीदी करने वाले नापतोल मशीन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक औजार रापा, गैती कुदाली, साबर, नागर और गेड़ी का पूजा-अर्चना कर गौ माता को लोन्दी, चीलारोटी, सोहारी खुर्मी ठेठरी और खिचड़ी खिलाई गई।

इस हरेली उत्सव कार्यक्रम में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नगर पंचायत के एल्डरमैन हस्तीमल जी सांखला नगर पंचायत के  सभापति झुमुक लाल कोस्मा, ममता शर्मा पार्षद माया ठाकुर पार्षद और हमारे सभी पार्षद साथी महिला स्व सहायता समूह की समस्त स्वच्छता दीदी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिसमें सुभाष श्रीवास्तव रामगुलाल सिन्हा नीलकंठ ठाकुर प्रकाश ठाकुर लक्ष्मी कोलियरे  राजेश यादव प्रकाश ठाकुर मनोज कुमार कोमा लक्ष्मी उसके व उसकी स्वच्छता टीम ने हरेली पर्व में बढ़-चढक़र हिस्सा लिए और एक दूसरे को हरेली पर्व की बधाई देते हुए एक साथ मिलकर हरेली त्यौहार मनाने का जनमानस को संदेश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news