बालोद

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन
05-Aug-2022 8:10 PM
सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 5 अगस्त।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने 20 में से 17 पंचों ने विहित प्राधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन  सौंपा। आवेदन में पंच गणेश गांवरे ,रेखा जोशी, दुलेश्वर कोठारी ,डामेश्वरी निषाद, वीरेंद्र निरोटी  ,अजय पटेल, सरोज बाई जमदार, पूर्णिमा साहू, चित्रलेखा पटेल, सोहन कौशिक, त्रिवेणी साहू ,सरोज बाइ उर्वशा, देवकुमारी रात्रे ,धमन रात्रे,पुनिया बाइ, रेखा बाइ पटेल, तोमन लाटीया ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।

अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे यह बताया कारण
पंचों ने सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण बताए हैं, जिसमें शासकीय कार्यों में रुचि नहीं लिया जाता है जिसके कारण पंचायत के कई सारे कार्य प्रभावित होते हैं वही पंच पदाधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने की बात भी कही है और वार्ड की समस्याओं को लेकर विषयों को अनसुना करने और निराकरण करने का भी आरोप लगाया है।

विकास के लिए एकजुट
अविश्वास प्रस्ताव लाने में आगे आए पंच पदाधिकारियों ने बताया कि हम सब निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और अपने अपने वादों से चुनकर आए हैं हम सभी की प्राथमिकता गांव का विकास है परंतु यहां का सरपंच गांव के विकास की ओर बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं इसलिए हम सब आज अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।

सफल होगा प्रस्ताव
पूरे मामले में पंच प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि 20 वार्ड पंच में से 17 पंचों ने मिलकर अपनी सहमति जताई है और सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है इससे यह स्पष्ट होता है कि जीत सभी पंचों की होगी और विकास पसंद लोगों की होगी।

17 पंचों ने विहित प्राधिकारी के नाम सौंपा आवेदन पत्र 
जनपद पंचायत डोंडी लोहारा का यह गांव लोहारा शहर से 3 किलोमीटर बसा हुआ है ग्राम पंचायत के 20 में से 17 पंचों ने नियम 3 के अंतर्गत उपनियम 1 के प्रारूप में अविश्वास की सूचना दी है उक्त अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के लिए अब प्रशासन द्वारा आगामी तिथि निर्धारित किया जाएगा परंतु गांव में राजनीतिक संकट हावी हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news