महासमुन्द

बम्हनी श्वेत गंगा से कांवर में जल लेकर गंधेश्वर महादेव की ओर पहुंचे रहे बोल बम कांवरिये
07-Aug-2022 5:34 PM
बम्हनी श्वेत गंगा से कांवर में जल लेकर गंधेश्वर महादेव की ओर पहुंचे रहे बोल बम कांवरिये

संसदीय सचिव जल लेकर सिरपुर रवाना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त।
सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवरियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। कल शनिवार की दोपहर से जल लेने जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर बम्हनी के श्वेतगंगा कुंड में कांवरिए पहुंचे थे और आज सुबह से भी अपने-अपने जत्थे और साधनों से कांवरियों का रेला लगा हुआ है। कल सोमवार को पहट में ही गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक शुरू होगा। इस वक्त महासमुंद शहर से गुजरने वाली सडक़ों में कांवरियों का वाहन ही नजर आ रहा है। 

मालूम हो कि कल सावन महीने का अंतिम सोमवार है। कल कांवरियों की संख्या बढऩे की संभावना है। समिति के सदस्य इसकी तैयारी व व्यवस्था में जुटे हैं। अनुमान है कि कल सोमवार को 10 हजार से अधिक कांवरियों द्वारा सिरपुर के गंधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा।

सिरपुर पहुंचने वाले कांवरियों के लिए आज रविवार की रात भंडारे की व्यवस्था संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवालाल चंद्राकर तथा आरके ब्रिक्स के मालिक संजय शर्मा द्वारा की गई है। विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर अपने समर्थकों के साथ आज रविवार की सुबह नौ बजे बम्हनी से जल लेकर बाइक से सिरपुर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई है। बम्हनी, बरोंडा बाजार, बीटीआई, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, भाजपा कार्यालय,बरोंडा चौक में हिन्दू युवा वाहिनी, पटवारी कार्यालय के सामने, एकता चौक पर व्यापारी संघ, गाड़ाघाट, तुमगांव, कोसमनाला, पीढ़ी मोड़, खड़सा समेत अनेक स्थानों पर श्रद्धालु कांवरियों की अगवानी में जुटे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news