बिलासपुर

अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 40 दोमंजिला मकानों में से 12 धराशायी
25-Aug-2022 5:16 PM
 अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 40 दोमंजिला मकानों में से 12 धराशायी

 7 बार नोटिस के बाद भी बिल्डर ने कोई जवाब नहीं दिया नगर-निगम को, कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 अगस्त।
 कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत होने के बाद नगर-निगम ने पौने तीन एकड़ में बनाई जा रही ग्लोरियस सिटी पर बुलडोजर चला दिया है। 40-50 लाख रुपये लेकर बिल्डर ने यहां पर दर्जनों प्लाट काट दिए, जिसमें से 40 दो मंजिला मकान लगभग बन चुके हैं। इनमें से 12 मकानों को तोड़ा गया है।

चिल्हाटी मोड़ पर बन रही कॉलोनी ग्लोरियस सिटी के बारे में नगर-निगम को पहले से ही जानकारी थी, लेकिन वह नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर रहा था। कलेक्टर सौरभ कुमार के जनदर्शन में इसकी शिकायत होने के अगले ही दिन नगर निगम बुलडोजर और एक्सीवेटर लेकर पहुंचा और गेट तथा मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की। पहले दिन 12 मकानों को तोड़ा गया है। 

आयुक्त अजय त्रिपाठी का कहना है कि नगर निगम ने कॉलोनाइजर को विधिवत् नक्शा और ले आउट पास कराने के बाद कॉलोनी का निर्माण करने के लिए नोटिस दी थी। नियमितीकरण के लिए भी नोटिस दी गई लेकिन बिल्डर ने काम नहीं रोका। जमीन दलाल मनीष तिवारी को तोडफ़ोड़ के बाद एक और नोटिस दी गई है। उसे चेतावनी दी गई है कि वह एक माह के भीतर विधिवत शासकीय अनुमति पत्र हासिल करने के बाद कॉलोनी का काम आगे बढ़ाए वरना उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news