गरियाबंद

एडवांस मटेरियल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
28-Aug-2022 7:22 PM
एडवांस मटेरियल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 अगस्त। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम, शासकीय महाविद्यालय धरसीवा और शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के भौतिक शास्त्र विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष्य में आभासी मोड पर एडवांस मटेरियल पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में  अतिथियों का स्वागत करते हुए देश प्रदेश से संगोष्ठी में सम्मिलित हुए शोधार्थियों के शोधपत्रों के स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम  के अतिथि डॉ. पी. सी. चौबे, प्राचार्य शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से किया गया। यह प्रयास निश्चय ही विज्ञान के प्रति प्रबुद्ध जनों को आकर्षित करने का कार्य करेगा। पदार्थ विज्ञान नैनो साइंस व नैनो टेक्नोलॉजी के लिए एक प्लेटफार्म का कार्य करता है। शासकीय महाविद्यालय धरसीवा के प्राचार्य डॉ. एस. सिद्दीकी ने कहा कि विज्ञान और तकनीकी को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए यह संगोष्ठी कारगर होगी। शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोनिता सत्संगी ने कहा कि संगोष्ठी के आयोजन से विचार, अनुभव व ज्ञान को एक दूसरे से साझा करने का एक सार्थक और सशक्त कार्य होता है।

छत्तीसगढ़ में अनुसंधान को उच्च स्तर तक ले जाने में भी संगोष्ठी, सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। भौतिक शास्त्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी का होना न केवल विद्यार्थी शोधार्थियों को आधुनिक विज्ञान और तकनीक की जानकारी मिलती बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य की प्रसिद्धि देश दुनिया में भी होती है।

 डॉ. सत्संगी ने कहा कि महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक लैब, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैब, थिन फिल्म लैब, नैनो टेक्नोलॉजी लैब का विकास विगत 3 वर्षों के अंतर्गत किया गया है, महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सेट, नेट, गेट जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी उत्तीर्ण कर रहे हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजक सचिव डॉ. गोवर्धन यदु ने बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी में 50 शोधपत्रों का वाचन शोधार्थियों द्वारा किया गया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news