बालोद

बिजोरा नाले में बहे युवक की 52 घंटे बाद तैरती हुई मिली लाश
15-Sep-2022 9:52 PM
बिजोरा नाले में बहे युवक की 52 घंटे बाद तैरती हुई मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 15 सितंबर। जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत मंगलवार की सुबह करीबं 7 बजे ग्राम बिजोरा के नाले में बहे युवक की 52 घंटे के बाद पिरीद और पापरा गांव के बीच के नाले में तैरती हुई लाश मिली है।

ज्ञात हो कि दुर्ग से यह युवक टाइल्स इत्यादि का काम करने डौंडीलोहारा क्षेत्र में आया हुआ था जहां इन लोग नाले में नहाने गए थे और नाले का बहाव काफी तेज था जिसमें युवक बह गया था।

बीते 52 घँटे से ज्यादा से एनडीआरएफ की टीमबिजोरा नाले में बहे युवक कोमल साहू तलाश कर रही थी। ज्ञात हो कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजोरा के नाले में मंगलवार की सुबह 7 बजे युवक कोमल साहू नाले में नहाने गया हुआ था। तब पानी के तेज बहाव में वह बह गया था। तब से एनडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की लगातार तलाश की जा रही थी

 गुरुवार दोपहर 12 बजे पिरीद और पापरा के बीच नाले में युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला है। वही बताया जा रहा है कि मृतक युवक दुर्ग जिले का निवासी था और घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था जो इस क्षेत्र में आया हुआ था।

प्रशासन ने बुलाई रायपुर से टीम-प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर नाले में बहे युवक को खोजने की कोशिश की गई परंतु जब स्थानीय स्तर पर किसी तरह का प्रयास मददगार साबित ना हुआ तो रायपुर से एनडीआरएफ की टीम ने को बुलाया गया था।

पुल बनाने हो चुका है सर्वे-ग्राम बिजोरा के सरपंच अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल बनाने को लेकर मंत्री से चर्चा कर चुके हैं और पुल बनाने सर्वे भी किया जा चुका है 8 फीट का चेकडेम है जहां पुल बना हुआ है लेकिन कई जगहों का पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन ही जाती है।

स्वीकृति में देरी-यहां 4 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से नया पुल बनाने का काम शुरू हो चुका है और पुल का काम अधूरा होने से बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है यहां पर जो पुल बार रहा है उसकी लंबाई 120 मीटर बताई जा रही है और  पुल के अलावा हितेकसा की ओर 103 मीटर और माटरी की ओर 143 मीटर लंबी पहुंच मार्ग बनेगा जिससे लोग सफर कर पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news