बालोद

दुर्ग जिले का बालोद रहा हिस्सा, मिल रहे पुराने लोग और प्रशासन की तारीफ
19-Sep-2022 7:31 PM
दुर्ग जिले का बालोद रहा हिस्सा, मिल रहे पुराने लोग और प्रशासन की तारीफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले में आज दूसरे दिन डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम माली धोरी में जन चौपाल लगाई। उन्होंने योजनाओं संबंधित आम जनता से जानकारी ली। उन्होंने बालोद जिले को लेकर अपना अनुभव साझा किया। भेंट-मुलाकात की शुरुआत कुकुरदेव मंदिर से पूजा-अर्चना कर की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में जो अधिकारी हैं कोई उत्तर प्रदेश से हर कोई बिहार से है कोई राजस्थान से है, जब हमने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट शुरू किया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था, मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी बारी-बारी अधिकारियों को सिखाने में। उन्होंने तो एनजीजीबी नाम से हमारी योजना को पुकारना शुरू कर दिया था।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के

बच्चों ने जताया आभार

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हुए थे। बच्चों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि वे इस तरह की उच्च स्तरीय शिक्षा उन्हें मुहैया करा रहे हैं। बच्चों ने कहा स्वामी आत्मानंद स्कूल में वे सभी सुविधाएं जो एक अच्छे स्कूल में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मनानंद स्कूल के बच्चों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी में पूछूंगा, आप अंग्रेजी में जवाब देना। मुख्यमंत्री ने पार्थ से पूछा कि क्या सुविधा मिली। पार्थ ने कहा कि सारी सुविधाएं, जो अच्छे स्कूल में मिलती है।

गौठान कक्ष के लिए तुरंत स्वीकृति

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री को सविता ने बताया कि मुझे राशन बढिय़ा मिल रहा है। उन्होंने कहा परसाडीह में गौठान में कक्ष चाहिए। मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी। मालीघोरी के मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उन्हें भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिला है। देवगुड़ी के बारे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली, तो निरंजन ने बताया कि मेरे गांव में देवगुड़ी है। मैं बैगा हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिलेगा। एक वर्ष में सात हजार रुपए की राशि योजना में मिलेगी।

राजीव मितान क्लब करे योजनाओं का प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में राजीव मितान क्लब के बारे में पूछा। युवाओं ने बताया कि अभी 1 लाख रुपये खाता में आएगा। खेलकूद करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें डौंडी के स्टूडेंट की ओर से राशि देवांगन ने कहा कि हम लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। एक अच्छी लाईब्रेरी होगी तो बढिय़ा माहौल बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत सुंदर। आप सबकी सुविधा के लिए काम होगा। रूपेश्वरी ने बताया कि हम लोग वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं। गौठान में बढिय़ा काम हो रहा है, तीन लाख 65 हजार का वर्मी बेचे हैं।

कई घोषणाएं

1. ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जायेगा।

2. कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

3. डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा।

4. ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे।

5. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे।

6. ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जायेगा।

7. ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया जायेगा।

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे।

9. ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।

10.आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेडिय़ा जी के नाम पर किया जायेगा।

11. मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवज़ा दिलवाया जायेगा।

12. ग्राम भरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

अविभाजित दुर्ग जिले का हिस्सा, मिल रहे संगी-साथी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि आज दूसरा दिन है बालोद जिले में, तब उन्होंने कहा कि बालोद दुर्ग जिले का हिस्सा रहा है और यह हमारा भी जिला हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मैं एक समय में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था। यहां भी जान-पहचान के पुराने साथी हैं और उनसे मिलने को मिल रहा है। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news