बालोद

निलंबित प्राचार्य के स्कूल जाने से नाराज छात्राओं का चक्काजाम, अफसरों के मान मनौव्वल बाद लौटीं
24-Sep-2022 3:58 PM
निलंबित प्राचार्य के स्कूल जाने से नाराज छात्राओं का चक्काजाम, अफसरों के मान मनौव्वल बाद लौटीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 सितंबर।
सीएम से प्राचार्या की शिकायत बाद जब उनको सस्पेंड किया गया, तब भी वे स्कूल में आती रहीं, इस बात से आक्रोशित छात्राओं ने कल विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। नाराज हो लगभग 3 घंटे तक सभी छात्राएँ सडक़ पर जमा हुईं और चक्काजाम कर दिया और इस प्रदर्शन में पालकों व ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दी।

मौके पर पहुंच नायब तहसीलदार नवीन ठाकुर, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस ने समझाइश और मान मनौवल कर इस आंदोलन को खत्म करवाया और प्राचार्या को स्कूल न आने की हिदायत दी, तब जाकर मामला शांत हुआ है।
यह घटना बालोद के देवरीबंगला पिनकापार शासकीय हाई स्कूल का है। जहां कि छात्राओं ने डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम जेवरतला रोड में 18 सितंबर को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य की शिकायत की थी कि उनका व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी वह पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज्यादा लेती हैं।

शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश विभागीय अफसरों को दिया था। निलंबन के बाद भी प्राचार्या स्कूल आती रहीं, जिससे नाराज विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सुबह सवा 10 बजे से दोपहर पौने 2 बजे तक पिनकापार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बताया कि इसकी वजह निलंबन की कार्यवाही के बाद भी प्राचार्य संगीता खोब्रागढ़े का स्कूल में आना बना हुआ बताया गया। इस बात से स्टूडेंट्स व पालकों में आक्रोश है। चक्काजाम के दौरान लगभग साढ़े 3 घंटे तक इस मार्ग से आवाजाही बंद रही।

बताया गया कि सीएम से शिकायत बाद ही प्राचार्या संगीता को शिक्षा विभाग ने स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में अटैच किया था, इसके बावजूद प्राचार्य संगीता निलंबन के बाद भी लगातार स्कूल आ रहीं थीं लिहाजा आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। जब चक्काजाम की जानकारी जिला और स्थानीय प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में छात्राओं को मनाने व समझाने का प्रयास किया गया। डीईओ को मौके पर बुलाने की मांग होने लगी। फिर मौके पर पहुंच अधिकारियों ने समझाइश दी और छात्राओं की सभी मांग मानने और उन पर तत्काल एक्शन होने की बात कही, तब स्टूडेंट्स सडक़ से हटे।  

इस दौरान प्राचार्य के अलावा स्कूल में स्टाफ, सुविधाओं की कमी का हवाला देकर डीईओ को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही थी। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जानकारी दिया कि प्राचार्य का निलंबन कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब निलंबित प्राचार्य इस शाला में नहीं आएँगी उन्हें दूसरी जगह भेजा जाएगा।
 चर्चा के दौरान कांग्रेस के महामंत्री संजीव चौधरी, भूषण मारकंडे, दिलेश्वर भुआर्य, सरपंच सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
डीईओ प्रवास बघेल ने बताया कि प्राचार्य की निलंबन की कार्यवाही राज्य स्तर से हो चुकी है, जिसकी जानकारी दो दिन पहले मिली। संबंधित प्राचार्य को भी जानकारी दी गई है। मंत्रालय के अवर सचिव ने निलंबन की कार्यवाही की है। कार्यमुक्त होने के लिए स्कूल जाना पड़ता है इसलिए प्राचार्या वहां गई थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news