बालोद

दो कर्मियों ने शराब दुकान में साथियों संग मिलकर की थी चोरी, पांच गिरफ्तार
26-Sep-2022 4:47 PM
दो कर्मियों ने शराब दुकान में साथियों संग मिलकर की थी चोरी, पांच गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 सितंबर।
गुण्डरदेही शराब दुकान में नगदी और शराब की चोरी 2 कर्मियों ने 3 साथियों संग मिलकर की थी। शराब भठ्ठी में लगे सीसी कैमरा के डीवीआर की भी आरोपियों ने चोरी की थी। पुलिस ने घटना स्थल शराब भट्ठी से गुण्डरदेही के आसपास कई सीसीटीव्ही कैमरों की जांच एवं सैकड़ों लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी नंदकिशोर निर्मलकर चंदनबिरही ने थाना गुण्डरदेही में 5 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 सितंबर की रात्रि 1.30 से 5 बजे के मध्य घटना स्थल देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला तोडक़र मंदिरा दुकान में प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 5,76,770 रूपये, देशी विदेशी मदिरा कीमती 30,620 रूपये व डीवीआर कीमती करीबन 3000 रूपये कुला कीमती 6,10,390 रूपये को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। घटना के बाद सभी शराब भ_ी स्टाफ से पूछताछ करने से कुछ स्टाफ की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। घटना की प्रकृति को देखकर घटना में शराब भ_ी स्टाफ के शामिल होने की अंदेशा को देखते हुए, शराब भ_ी के सभी 16 कर्मियों की सतत निगरानी रखते हुए गुण्डरदेही एवं उसके आसपास के पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल गये संदिग्धों की भी निगरानी की गई।

इसी दौरान थाना गुण्डरदेही के चोरी के प्रकरण में जेल गये कोमु निषाद व गुण्डा बदमाश जालम गाडा के द्वारा जुए एवं खाने-पाने मे काफी पैसा खर्च करना तथा कोमु निषाद के द्वारा एक महंगा मोटर सायकल खरीदना पता चला। जिस पर गठित टीम के द्वारा दोनो को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों के नाम का खुलासा किया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि शराब भ_ी के मैनेजर के द्वारा लापरवाही बरतते हुए लॉकर का चाबी शराब के बक्सा में रखा जाता था, जिसकी जानकारी राजेश चंदेल को हो चुकी थी, शराब भ_ी में कार्यरत राजेश चंदेल की दोस्ती गुण्डा बदमाश जालम गाड़ा, आदर्श सोना, एवं कोमू निषाद से थी, राजेश चंदेल अपनी अय्याशी के चलते काफी कर्ज में डूबा हुआ था। जिससे निजात पाने के लिए उसने जालम गाडा, कोमु निषाद और आदर्श सोना से संपर्क किया, और चोरी की योजना तैयार किया जिसमें चोरी के 4-5 सितंबर के दरम्यानी रात ड्यूटी पर रहे 3 गार्ड में से एक गार्ड सुनील बारले को चोरी करने के संबंध में बताकर अपने साथ शामिल कर लिया।

घटना की रात को कोमू निषाद, जालम गाडा और आदर्श सोना तीनों मोटरसायकल से शराब भठ्ठी के पास सब्जी बाडी से सब्बल, कुदाली, लोहे का राड लेकर शराब भठ्ठी गये जहां गार्ड सुनील बारले अन्य गार्ड को सुलाकर स्वयं जग रहा था, फिर तीनों आरोपी, विदेशी शराब भठ्ठी का ताला तोडक़र अंदर घुसकर लॉकर को चाबी जो की शराब के बक्सा में छुपाकर रखा गया था, उसे ढूंढकर लॉकर खोलकर 5,76,777 रूपये नगद एवं शराब चोरी किये उसके बाद देशी शराब भठ्ठी के दरवाजे का ताला तोडक़र डीव्हीआर एवं शराब चोरी कर मौके से फरार हो गये। बाद मे पांचो आरोपी नगदी रकम को आपस मे बांट लिये तथा चोरी किये गये शराब को स्वयं एवं दोस्तो के साथ पीकर खत्म कर दिये।

प्रकरण में आरोपियों सुनील बारले (35), राजेश चंदेल (32) दोनों निवासी नवागांव बालोद, कोमू निषाद (23) वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही बालोद, आदर्श सोना (22),  जालम सिंह  गाड़ा (23) दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 11 गुण्डरदेही से पूछताछ कर  2,02,000 रुपये नगदी एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया मोटरसायकल किमती 1,03,000 रूपये, चोरी में प्रयुक्त बाइक किमती 50,000 रुपए किमती 3,58,000 रुपए बरामद किया गया। चोरी किए गये डीव्हीआर को पास के नाले में फेंकना बताया था, जिसे  नाले से बरामद किया गया। शेष रकम को आरोपियों को द्वारा खाने पिने एवं अन्य चीजो मे खर्च कर देना बताये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news