सक्ति

नक्सल हमले में शहीद सब इंस्पेक्टर के गृहग्राम पिहरीद पहुंचे सीएम, दी श्रद्धांजलि
13-Oct-2022 5:08 PM
नक्सल हमले में शहीद सब इंस्पेक्टर के गृहग्राम पिहरीद पहुंचे सीएम, दी श्रद्धांजलि

पिहरीद हाई स्कूल का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ति, 13 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज के सक्ति जिले स्थित गृह ग्राम पिहरीद पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर पिहरीद हाई स्कूल का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा की।

गौरतलब है कि दीपक भारद्वाज बीजापुर जिला के तर्रेम थाना क्षेत्र के जीवनागुड़ा इलाके में नक्सली मुठभेड़ के दौरान 3 अप्रैल 2021 को शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज एवं माँ परमेश्वरी भारद्वाज तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के बाद आज हसौद में आयोजित कार्यक्रम के बाद पिहरीद पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ पिहरीद पहुंचे बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, विधायक राम कुमार यादव और  केशव चंद्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news