गरियाबंद

रबी फसल के लिए पानी की मांग, जिपं सदस्य ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
21-Oct-2022 3:18 PM
रबी फसल के लिए पानी की मांग, जिपं सदस्य ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,  21 अक्टूबर।
रबी फसल के लिए जलाशयों से पानी छोडऩे की माँग को लेकर राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने जिला मुख्यालय गरियाबंद में कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आगामी रबी सीजन के लिए पानी की मांग की।

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह कृषि प्रधान क्षेत्र है जहाँ की जनता कृषि पर ही आधारित हैं। क्षेत्रीय जनसंपर्क के दौरान आमजनों व क्षेत्र के किसानों ने रबी फसल हेतु पानी की माँग से अवगत कराया था। चूँकि गरियाबंद जिले के प्रमुख जलाशय सिकासार बांध में पर्याप्त जलभराव की स्थिति है ऐसे में सिकासार जलाशय से जल संशाधन उपसंभाग राजिम, फिंगेश्वर व पाण्डुका उपसंभाग के हजारों हेक्टेयर भूमि में पर्याप्त सिंचाई की जा सकती है जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। चालू खरीफ सीजन में कीट प्रकोप व फसल में बीमारियों से किसानों की फसल उत्पादकता में कमी आई है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी खरीफ फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है व रबी की फसल के लिए दलहन तिलहन की तैयारी कर रहे हैं, यदि रबी फसल के लिए जलाशयों से पानी देने की स्थिति स्पष्ट होती है तो किसान अनावश्यक रूप से दलहन तिलहन की फसलों के लिए लागत नहीं लगाएंगे व रबी सीजन हेतु धान के फसल की तैयारी करेंगे। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रबी फसल हेतु जलाशयों से पानी दिया जाना अति आवश्यक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news