दन्तेवाड़ा

बैलाडीला की पहाडिय़ों के ऊपर से सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा
26-Oct-2022 3:01 PM
बैलाडीला की पहाडिय़ों के ऊपर से सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा

कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में कैद की तस्वीरें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 26 अक्टूबर।
कल किरंदुल एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क की पहाडिय़ों के ऊपर से कर्मचारी दिल्ली राव ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। यह अद्भुत नजारा एनएमडीसी लौह अयस्क की पहाडिय़ों के ऊपर से साफ देखा जा सका।
 सेकंड शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी और अधिकारीयो ने पहाड़ की चोटियों में पहुंच कर ग्रहण का नजारा देखा।

ज्ञात हो कि साल का पहला सूर्य ग्रहण का नजारा बैलाडीला क्षेत्रवासियों को देखने को मिला, अब या तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

एनएमडीसी किरंदुल के एचएएम ऑपरेटर दिल्ली राव ने बताया कि हम लोगों ने 11सी कैंप ऑफिस के ऊपर पहाडिय़ों से सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा, पहली बार देख बहुत अच्छा लग रहा है। पहली बार हमने सूर्य ग्रहण इतना नजदीक से देखा।
यह पहला अवसर है, जब हम ड्यूटी के दौरान इसको देख पाए और अपने मोबाइल में इसकी तस्वीर खिंच पाए। बचपन से सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, के बारे में किताबों में पढ़ा और सुना जरूर था, पर अब जाकर हमने देखा। हमारी खुशी को हम बयां नहीं कर पा रहे, लेकिन यह नजारा बहुत सुंदर था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news