दन्तेवाड़ा

भाइयों के माथे पर तिलक कर लंबी आयु की दुआ मांगी
27-Oct-2022 9:44 PM
भाइयों के माथे पर तिलक कर लंबी आयु की दुआ मांगी

भाई दूज वा चित्रगुप्त पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई

किरंदुल, 27 अक्टूबर। लौह नगरी किरंदुल में भाई दूज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।  भाइयों ने बहनों को ऑनलाइन उपहार दिया, वहीं आज चित्रांश परिवार ने चित्रगुप्त भगवान और कलम दवात की पूजा-अर्चना कर भाई दूज कापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली सिंदूर का तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और लंबी आयु की दुआ मांगी, वहीं भाइयों ने गूगल पे के माध्यम से बहनों को उपहार भेंट किए।

डिजिटल इंडिया का सपना भाई दूज के त्यौहार में देखने को मिला जहां पहले भाई बहनों को नगद रुपये दिया करते थे। आज मोबाइल के माध्यम से ट्रांसफर कर बहनों को उपहार दे रहे हैं। एक अच्छी शुरुआत देश में हो चुकी है।

दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना एक अच्छे संकेत के रूप में देखा जा सकता है।

विशेष कुमार ने कहा कि मेरा सपना था कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से बहनों को उपहार दूं, इस वर्ष मेरा बैंक अकाउंट खुला और मुझको ये मौका मिला। आप सब भी डिजिटल इंडिया से जुड़े, इससे हमारा देश आगे बढ़ेगा, तब हम भी आगे बढ़ेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news