दन्तेवाड़ा

किसानों को न हो समस्या-कलेक्टर
01-Nov-2022 4:04 PM
किसानों को न हो समस्या-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 1 नवंबर।
जिला संयुक्त कार्यालय में कल कलेक्टर  विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने जिले में 1 नवम्बर से उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की।  उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों की समुचित साफ-सफाई, पेयजल एवं बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के काम को त्रुटि रहित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास, आश्रम निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए नव निर्मित आश्रम छात्रावास को शुरू करने के साथ ही आश्रम छात्रावासों को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बच्चों का समय पर जाति प्रमाण पत्र समय से बनवाकर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही कहा कि शिविर के माध्यम से वंचित लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड से लाभान्वित कर शासन की योजनाओं से लाभ दें। मनरेगा अन्तर्गत हितग्राहियों को शत प्रतिशत व्यक्ति मूलक कार्य से जोड़ लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा भुगतान लंबित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने उद्वहन सिंचाई योजना, कृषिगत कार्यों के लिए नलकूप खनन, एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु कार्ययोजना बनाने की बात कही।  उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु सभी अपने कार्यालयों से इसकी शुरुआत करें। प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के लिए जागरूकता लाते हुए अपने घरों से शुरुआत कर जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास करना होगा।  बैठक में उन्होंने समय सीमा में लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और  एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news