दन्तेवाड़ा

बाल संरक्षण गृहों में हो प्रेरक कार्यक्रम- कलेक्टर
01-Nov-2022 9:01 PM
बाल संरक्षण गृहों में हो प्रेरक कार्यक्रम- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 नवम्बर।
कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में सोमवार को बाल संरक्षण समिति एवं स्टेक होल्डर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित गतिविधियों, बाल विवाह, बाल श्रम, अवैध पलायन एवं बच्चों के पुनर्वास संबंधी समीक्षा के साथ जिले में विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं के संबंध में प्रत्यक्ष रूप से संस्था के प्रभारियों से चर्चा कर जानकारी ली।

संस्था में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम एवं नियम अनुसार कार्रवाई संपादित किये जाने, और संस्था में मापदण्ड अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को एवं संस्थाओं में नियमित अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराये जाने हेतु सीएमएचओ  को निर्देशित किया गया।

बैठक में विशेषकर संप्रेक्षण गृह से बच्चों के अन्यत्र भाग जाने की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बच्चों के लिए स्पेशल मोटिवेशनल प्रोग्राम एवं नवाचार का प्रयोग करने एवं आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जिले में संचालित किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण किये जाने एवं कार्यवाही हेतु अपेक्षित रिपोर्ट जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

 जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को जिले में संचालित समस्त आश्रम शालाओं एवं विद्यालयों में आपातकालीन नंबर एवं चाइल्ड लाइन सेवा संबंधी नंबरों के प्रदर्शन की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले के अंतर्गत घुमंतू बच्चों को चिन्हांकन हेतु आवश्यक गतिविधियों का संचालन किये जाने के साथ चिन्हांकित बच्चों को पात्रता अनुसार आवश्यक शासकीय सुविधा का लाभ उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा संजय कुमार सोनी की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं दन्तेवाड़ा ललितादित्य नीलम के द्वारा जिले में पॉक्सो एक्ट अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में क्षतिपूर्ति स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों में नियमानुसार राशि की स्वीकृति तथा पीडि़ता को निर्धारित समयावधि में क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हो, इस संबंध में समीक्षा किये जाने के साथ जिले में संचालित चाइल्ड लाइन सेवा (1098) की कार्यो की समीक्षा तथा सखी वन स्टॉप सेंटर एवं नवा बिहान योजना के संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार विश्वरंजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय सोनी, सीएमएचओ बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आनन्द जी सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो, सहायक अभियंता रविकांत भारद्वाज, श्रम पदाधिकारी मनीष नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, डीएसपी अंजू कुमारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वरूण नागे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news