गरियाबंद

आरक्षण कटौती, राज्योत्सव-आदिवासी नृत्य का विरोध
02-Nov-2022 2:45 PM
आरक्षण कटौती, राज्योत्सव-आदिवासी नृत्य का विरोध

आदिवासी समाज ने दी गिरफ्तारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 नवंबर। 
आरक्षण कटौती से नाराज जिले के आदिवासी समाज के लोगों ने राज्य स्थापना दिवस एवं आदिवासी नृत्य का विरोध प्रदर्शन स्वरूप   काली पट्टी बांध कर  पैदल मार्च  निकाल गिरफ्तारी दी।  इस दौरान  भरी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।  

मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी विकास परिषद  मजरकट्टा भवन में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हो करीब 4 बजे परिषद भवन से काली पट्टी बांध कर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तिरंगा चौक की ओर पैदल मार्च करते हुए निकली, आरक्षण कटौती से आक्रोशित आदिवासियों के रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद बेरीकेट के पास पुलिस द्वारा  उक्त रैली को रोक  स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण को अस्थाई जेल में गिरफ्तारियां दी  गई।

जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम से कहा कि  32 प्रतिशत आरक्षण में कटौती कर राज्य उत्सव में आदिवासियों को नचवा रहे है जिसका आदिवासी समाज विरोध करते हैं , जब तक राज्य सरकार विधानसभा में अध्यादेश लाकर 32  प्रतिशत आरक्षण पास नहीं करती तब तक आदिवासी समाज सरकार के कार्यों का विरोध भी  जारी रहेगा ।

धरना प्रदर्शन में कहा-आदिवासी विधायकों के हाथ पांव बंधे होंगे,  इसीलिए तो आदिवासी समाज गांव से निकल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उमेदि कोर्राम अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, लोकेश्वरी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग धनसिंह मरकाम, अगहन सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार ध्रुव, विष्णु नेताम, महेंद्र नेताम  हेम लाल ध्रुव,परदेसी नेताम ,अशोक मरकाम, हेम नारायण सिंह ,पुनीत राम  ,शंकर ,डाकेश्वर मंडावी ,उमेंद्र मंडावी ,मोहित मरकाम ,टिकेश्वर कुंजाम ,गणेशराम ध्रुव ,दिनेश कुमार ध्रुव ,ऋषि ध्रुव,डेरहा राजकुमार ध्रुव ,छतरानी ,सुरेखा नागेश,पूर्णिमा ध्रुव ,चंद्रिका ध्रुव, देवेन्द कश्यप ,भानू राम चंद्रवंशी,नारायण राउड़ , शंकर ध्रुव ,पूरन नेताम, सेवकराम चौधरी, थानेश्वर सिंह चौधरी,विवेकानंद कुंजाम, होरीलाल ठाकुर,हरवेंद्र ठाकुर,ट ीकम सोम,नरोत्तम लाल,कुलदीप नायक,उमाशंकर चौधरी,आर्यन कुमार पारसमणि शांडिल्य,प्रेमलता चौधरी ,हिमांचल नंदाल,कुलदीप नाग,खिलेश्वर कृष्णनु,गमलेश नेताम,तामराज पडौटी,घनश्याम नदांल,टिकेश नेताम,राजू मरकाम,ओमप्रकाश कंवर,हेमन्त नेताम,नीलेश ठाकुर,मोहन मरकाम,नंद पडोटी,गुलशन हल्बा,रमेश हल्बा ,ओम्कारेश्वर ध्रुव,किरण सिंह मरकाम,झम्मन नेता,टार्जन नेताम,लयन सिंह मरकाम,जयसिंह ध्रुव,मरराखन,गौतम ध्रुव,संतराम ध्रव,उत्तम मरकाम गिरधर,घनश्याम,शिव राम,कृपा राम,कोमल देव ध्रुव,गुलशन नेताम सूरज मंडावी समाज के प्रमुख उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news