दन्तेवाड़ा

राज्योत्सव में गिनाईं उपलब्धियां
02-Nov-2022 10:16 PM
राज्योत्सव में गिनाईं उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 नवम्बर।
दंतेवाड़ा के मेंढका डोबरा परिसर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का गरिमामय आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक देवती महेन्द्र कर्मा ने राज्योत्सव का आरंभ मां दंतेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं राज्य गीत के साथ किया।
विधायक देवती कर्मा ने जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। लोगों को रोजगार, स्वरोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की लगाई प्रदर्शनी की सराहना की।

 इस अवसर पर छविन्द्र कर्मा ने भी सभी को राज्योत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने 22 साल पूरे हो गए हैं। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में भी अब विकास की झलक दिखाई देने लगा है। लोग विभिन्न व्यवसाय से जुडक़र आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा जिले में किये जा रहे विकास कार्यों एवं नवाचारों के बारे में बताते हुए सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अवधेश गौतम, नगर पालिका दंतेवाड़ा, पायल गुप्ता,  सुभाष सुराना,धीरेन्द्र प्रताप, रामूराम नेताम, डीआईजी कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूूद थे।

सोन के अचरा से झूमे दर्शक
विभागों के द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, इसके साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा हल्बी, छत्तीसगढ़ी, भथरी, लोक गीतों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आस्था विद्या मंदिर जावंगा के बच्चों द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ मधुर गीत सोन के अचरा का गायन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news