दन्तेवाड़ा

मेटापाल में कलेक्टर ने देखा पौधरोपण
03-Nov-2022 10:04 PM
मेटापाल में कलेक्टर ने देखा पौधरोपण

दंतेवाड़ा, 3 नवम्बर। जिले में उद्यान विभाग द्वारा ऊसर भूमि में फलीय पौधों का रोपण किया गया है। जिससके फलों के विक्रय से किसानों की आय में इजाफा हो सके। उक्त पौधों का निरीक्षण करने कलेक्टर विनीत नंदनवार मेटापाल के मांझापारा पहुंचे। डुमाम नदी के किनारे लगाये गए पौधों का जायजा लिया।

उन्होंने साल में लिए जाने वाले फसल, पौधा रोपण से संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बड़े पौधे के रोपण, चैन लिंक फेंसिंग आदि करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इंटरक्रॉपिंग करने की बात कही। ग्राम पंचायत मेटापाल में 22.50 एकड़ के क्षेत्र में सामुदायिक फलोद्यान से विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे आम, अमरूद, नींबू के पौधे का रोपण किया गया है। इस फलोद्यान में अच्छी उपज देने वाले आम, नींबू, अमरूद, आदि का क्षेत्रवार रोपण जैसे 12.5 एकड़ में आम, 7.5 एकड़ में अमरूद, 2.5 एकड़ में नींबू का रोपण किया गया है। जिससे 6 किसान लाभान्वित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि उन्नत फलोद्यान का रोपण करें। जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके। इसी तरह सामुदायिक फलोद्यान करते हुए विकासखण्ड गीदम अंतर्गत मुचनार में 5 एकड़ में नींबू एवं अमरूद और विकासखंड कटेकल्याण अन्तर्गत परचेली में 7.50 एकड़ में आम एवं अमरूद के पौधों का विस्तारित क्षेत्र में रोपण किया गया है।

इससे अधिक से अधिक किसानों के लिए फलों की खेती से अपनी आय दुगुनी करने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम और उद्यानिकी सहायक संचालक डीकलेश कुमार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news