बालोद

संविदाकर्मियों को कौशल प्रमाण पत्र
05-Nov-2022 7:19 PM
संविदाकर्मियों को कौशल प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लौह अयस्क समूह राजहरा द्वारा खदानों में कार्यरत संविदा कर्मी जो इलेक्ट्रिकल एवं वेल्डर के रूप में कार्य कर रहे थे परन्तु उनके पास कौशल प्रमाणपत्र  नहीं था। उन्हें छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री कौशल पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत लौह अयस्क समूह राजहरा द्वारा  खदानों में कार्यरत 42 संविदा कर्मी जो इलेक्ट्रिकल एवं वेल्डर के कार्य कर रहे थे। उन्हें छत्तीसगढ़  स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल प्रमाण पत्र का वितरण छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एंव आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया।

निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्रधानमंत्री कौशल योजना कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़  स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कौशल पहचान कार्यक्रम (आरपीएल) के रूप में एचआरडीडी भिलाई के समन्वय के साथ एक पायलट परियोजना की शुरुआत की है।  इस कौशल पहचान कार्यक्रम के तहत  बीएसपी ने अब तक 800 हितग्राहियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया है। जिसमे आईओसी राजहरा में कार्यरत संविदा कर्मी भी शामिल है।

आईओसी राजहरा में भी यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया गया, जिसमे खानों में कार्य कर  रहे संविदा कर्मी जो इलेक्ट्रिकल एवं वेल्डर के कार्य कर रहे थे। परन्तु उनके पास किसी प्रकार के कुशलता प्रमाण पत्र नहीं था, उन्हें पहले चरण में 19-22 जुलाई 2022 को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 23 संविदा कर्मी, और दूसरे चरण में 26-29 जुलाई 2022 को वेल्डर ट्रेड में 19 संविदा कर्मी और तीसरे चरण में 11-14 अक्टूबर 2022 को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 23 संविदा कर्मी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

    इस कौशल पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दो सत्र के सफल हितग्राहियों को कौशल प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जो कि छत्तीसगढ़  स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक खान एवं रावघाट समीर स्वरूप एवं विशिष्ट अतिथि आरसी बेहरा महाप्रबंधक प्रभारी ( खान),  विकास चंद्रा, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) के रूप में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने सफल हितग्राहियों को शुभकामनाए दी एवं आने वाले समय में इस योजना के तहत आईओसी राजहरा में कार्यरत अन्य संविदा कर्मियों को भी क्रमश: प्रशिक्षित एवं प्रमाणित करने की योजना है। कौशल प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र कुमार उप महाप्रबंधक ( प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण) द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news