दन्तेवाड़ा

एटीएम लूट की कोशिश, 200 से अधिक फुटेज खंगाले, 4 गिरफ्तार
06-Nov-2022 9:41 PM
एटीएम लूट की कोशिश, 200 से अधिक फुटेज खंगाले, 4 गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 6 नवंबर।
दंतेवाड़ा में कलेक्टोरेट के सामने स्थित एटीएम लूट की कोशिश करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 30 से 31 अक्टूबर की दरमियानी रात 2 से 4 बजे के दौरान एटीएम में दो आरोपी घुसे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस दौरान एक अन्य साथी मनोज ठाकुर निगरानी में शामिल था। गैस कटर से एटीएम को काटने के दौरान एटीएम के अंदर आग लग गई। जिससे एटीएम को गैस कटर से काट रहा राजेश ठाकुर भयभीत होकर भाग निकला। आगजनी के दौरान एटीएम को लाखों रूपये की क्षति पहुंची।

टेलीविजन से ली प्रेरणा
 घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने टीम गठित की, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल उइके के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित पाटले और जवानों को सघन छानबीन में लगाया गया। टीम द्वारा 200 से अधिक वीडियो फुटेज की जांच की गई।

 उक्त फुटेज दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा और कटेकल्याण आदि स्थानों में लगे सीसीटीवी से निकाले गए थे। पुलिस को छानबीन में चितालंका, टेकनार रोड और गीदम में संदिग्ध आरोपियों का सुराग मिला। इसके उपरांत पुलिस ने संदेह के आधार पर विजय दास (27 वर्ष) बालूद से कड़ाई से पूछताछ की गई। 

आरोपी ने टेलीविजन से प्रेरित होकर अपने साथियों के साथ उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसमें वेल्डर राजेश ठाकुर, मनोज ठाकुर और कुलदीप ठाकुर शामिल थे। 

पुलिस द्वारा प्रार्थी सहायक शाखा प्रबंधक अशोक यादव  के आवेदन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 

फ्लिप कार्ड से मंगाए चोरी करने के सामान
 पुलिस द्वारा घटना में प्रयोग किए गए गैस कटर,  ऑक्सीजन रेगुलेटर, और दुपहिया वाहन आदि सामग्रियों को बरामद कर लिया। गौरतलब है कि अधिकांश सामान फ्लिपकार्ड सेल से मंगाए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news