राजनांदगांव

जेवर लुटेरा पकड़ाया
11-Nov-2022 4:28 PM
जेवर लुटेरा पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
छुईखदान पुलिस ने लूट के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का 2 नग सोने का टॉप्स जब्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार छुईखदान के कुकुरमुड़ा निवासी संतोषी बंजारे ने 8 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 नवंबर को अपने ससुर को इलाज के लिए भर्ती की थी, जिसे बाथरूम ले जाने में एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको अस्पताल में काम करता हूं कहकर बाथरूम ले जाने में मदद किया और शाम लगभग 4.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के महिला बाथरूम के अंदर प्रार्थिया को धमकाकर उसके कान में पहने सोने के गहने को मांगने लगा। प्रार्थिया के विरोध करने पर अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मारकर कान में पहने दो नग सोने के गहने कीमती 7500 रुपए को उतरवारकर हाथ से लूटकर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में  धारा 394 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को देकर मार्गदर्शन लिया गया। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते विवेचना के लिए आवश्यक निर्देश देकर अज्ञात आरोपी की शीघ्रता से पतासाजी कर लूट की संपत्ति को बरामद करने निर्देशित किया गया।
छुईखदान से थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  संदेही होरीराम गोंड को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया। संदेही होरीराम ने उक्त जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी का धारा 27 भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेंडम कथन लेकर आरोपी होरीराम से लूट गई पूरा मशरूका दो नग सोने का कान के गहना कीमती करीब 7500 रुपए को जब्त किया गया।

आरोपी को बापर्दा तहसील न्यायालय भेजकर शिनाख्तगी  प्रार्थिया से तहसील न्यायालय छुईखदान में कराया गया। जिसमें पीडि़ता ने आरोपी को सही होना पहचान किया। आरोपी होरीराम गोड़ के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 24 घंटे के भीतर 9 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news