बालोद

मन लगाकर पढ़ाई करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने मुकाम तक पहुंचे-अनिला
15-Nov-2022 4:07 PM
मन लगाकर पढ़ाई करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने मुकाम तक पहुंचे-अनिला

प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, नवीन ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा,  15 नवंबर। बालोद जिले के  राजहरा नगर स्थित शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में  बाल दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं नवीन ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा मौजूद रहीं।

मंत्री श्रीमती भेडिय़ा के कार्यक्रम में पहुंचते ही कॉलेज के छात्रों द्वारा गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दल्ली राजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायक, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल व नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।  मंत्री अनिला भेडिय़ा द्वारा कंप्यूटर क्लास के लिए कॉलेज को पूर्व में दिए गए 10 कंप्यूटर के कक्ष का लोकार्पण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दे सम्मानित करते हुए छात्रों की मांग पर 10 नए कंप्यूटर, कंप्यूटर क्लास रूम और अगले सत्र से दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए एमएससी रसायन शास्त्र और बीसीए दो नए कोर्स चालू करने की सौगात दी। ं मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अनिला भेडिय़ा ने छात्रों से कहा कि आपके माता-पिता आपको सब कुछ दे रहे, आपका भी फर्ज बनता है कि आप उन्हें कुछ दे, इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने मुकाम तक पहुंच उन्हें खुशी दें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news