खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिम का होगा जीर्णोद्धार, युवाओं को मिलेगी उपकरण की सुविधा
28-Nov-2022 3:42 PM
जिम का होगा जीर्णोद्धार, युवाओं को मिलेगी उपकरण की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 28 नवंब
र। लंबे समय से जिम की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर जिम पहुंचे और यहां मरम्मत सहित जिम में खराब हो चुकी सामानों की स्थिति देख नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डॉक्टर सोनकर के साथ नगर पालिका सीएमओ सूरत सिरदार सहित अन्य अधिकारी के साथ पालिका द्वारा जिम का निरीक्षण किया गया ।

लाल बहादुर क्लब में संचालित होने वाले जिम की मरम्मत नए तरीके से कर उसका निर्माण पुराने स्टाइल में किए जाने के निर्देश दिए ताकि क्लब की पुरानी ढांचा बरकरार रहे ।इस दौरान युवाओं द्वारा जिम में उपयोग करने वाले सामानों में खराब और पुराने हो चुके सामानों की जगह नए सामानों की व्यवस्था बनाने जिम में आवश्यकता अनुसार नए सामानों की व्यवस्था बनाने की निर्देश भी दिए गए ।

नगर पालिका सीएमओ सूरत सिरदार ने बताया कि लाल बहादुर क्लब का पालिका परिषद द्वारा जिम की मरम्मत , संसाधन सहित सामानों की व्यवस्था के लिए कार्यवाही पूरी हो चुकी है ।जल्द ही यहां युवाओं को सुविधा मिलेगी । इन्होंने कहा कि समय के साथ बढ़ते जिम के प्रचलन के चलते शहर में नगर पालिका द्वारा संचालित होने वाली जिम में सुबह शाम बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और खिलाड़ी पहुंचते हैं । जिनमें टेबलटेनिस ,कैरम ,बैडमिंटन का भी संचालन होता है। बैडमिंटन में यहां युवा सबसे ज्यादा पहुंचते हैं ।जिम में भी बड़ी संख्या में हर वर्ग के युवा यहां शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा मरम्मत सहित संसाधन कार्य से जिम पहुंचने वालों को अतिरिक्त सुविधा मिल पाएगी ।20 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले कार्य को जल्द प्रारंभ किया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news