बालोद

अस्तित्व खोती राजहरा को बचाने बालोद पहुंचे सैकड़ों व्यापारी, राजहरा का नाम भी जुड़े जिले में
30-Nov-2022 4:07 PM
अस्तित्व खोती राजहरा को बचाने बालोद पहुंचे सैकड़ों व्यापारी, राजहरा का नाम भी जुड़े जिले में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 30 नवंबर।
बालोद जिले की खनिज नगरी दल्ली राजहरा जो कभी पूरे जिले की जान हुआ करती थी और यहां का कच्चा लोहा विश्व विख्यात है परंतु समय के साथ साथ यहां का लोहा अब खत्म होने जा रहा है और राजहरा भी अपना अस्तित्व खोता जा रहा है जिसका असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है ऐसे में आज राजहरा के व्यापारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी बालोद पहुंचे और कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा यहां पर नगर वासियों ने जिले का नाम दल्ली राजहरा - बालोद करने की मांग की और कुछ विभागों को यहां

शिफ्ट करने की बात कही।
निरंतर घट रही जनसंख्या
राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया की हम सब राजहरा के अस्तित्व की रक्षा के लिए यहां पहुंचे हुए हैं उन्होंने कहा कि 20 साल से हम वही मांग करते आ रहे हैं अधिकारी बदल गए सरकार बदल गई और हमारे शहर का पुलिया भी बदल गया है यहां की आबादी पहले एक लाख थी अब सिमटकर लगभग 40,000 हो गई है।

रोजगार के साधन नहीं
व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा की दल्ली राजहरा शहर आयरन ओर के नाम से काफी विकसित शहर में से एक था परंतु यहां पर अब आयरन की कमी हो गई है और रोजगार के कोई साधन नहीं है  किसी तरह का कोई शासकीय उपक्रम भी नहीं है जिसके कारण लोग यहां से पलायन कर रहे हैं महज 40,000 की आबादी के साथ ही व्यापार और शहर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य मांग
नगर पालिका एक अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा की आबादी घट गई व्यापार घाट गया और शहर भी शनै शनै पतन की ओर है ऐसे में यहां पर केंद्रीय विद्यालय की मांग है जो अब तक अधूरी है जल आवर्धन का काम पूरा नहीं हुआ है कई सारी शहर की समस्याएं है हम लगातार शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकाला गया है साथ ही यहां के निवासियों को स्थाई पट्टा देने की भी मांग की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news