गरियाबंद

सडक़ पर घायल पड़े थे, नपाध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल
30-Nov-2022 4:11 PM
सडक़ पर घायल पड़े थे, नपाध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 30 नवंबर। 
गरियाबंद से रायपुर सडक़ मार्ग पर दुर्घटना से घायल दो युवकों को देख पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन  ने अपने वाहन से अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिकी उपचार कर दोनों को रायपुर भेज दिया गया।
 

सोमवार को करीब तीन साढ़े तीन बजे नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन अपने निजी वाहन से  रायपुर जा रहे थे। इस दौरान पनटोरा पुल से  थोड़ा आगे बाइक चालक राधे लाल कमार  के साथ पंच राम कमार (लगभग 20 से 22 साल के  दोनों) सडक़ हादसे के बाद सडक़ पर घायल हालत में पड़े थे। यह देख नपा अध्यक्ष ने गाड़ी रोककर तुरंत अपने गाड़ी में बिठा कर  जिला अस्पताल पहुँचाया।

नपा अध्यक्ष ने बताया कि वे अपने निजी कार्य से राजधानी रायपुर जाते समय मोटरसाइकिल सवार 2 लोग रोड पर लहूलुहान हालत में पड़े दिखाई दिए। उन्होंने देखा कि उनमें से एक का पैर टूट गया है, वहीं दूसरे के सिर पर गंभीर ज़ख्म दिखाई दे रहा था, तब उनके द्वारा रोड कपड़े से सर को बंधा गया बहते खून को देख कर साथ ही दूसरे युवक के कमर में ज़्यादा चोट लगने की वजह से उसे  गाड़ी में सुला कर अपने गाड़ी में  घायलों को जि़ला अस्पताल पहुंचाया गया है।

 उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार मुड़ागांव के रहने वाले हैं और पैंटोरा आ रहे थे। पुल से उतरते समय बोलोरा से जा टकराए, जिससे उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वही जि़ला अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने प्रारंभिक उपचार करने के बाद दोनों  व्यक्ति में पंचराम कमार की नाज़ुक स्थिति देखते हुए  रायपुर रेफऱ किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news