बालोद

जेल से फरार दो कैदी पकड़ाए
30-Nov-2022 6:13 PM
जेल से फरार दो कैदी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 29 नवंबर। बालोद जेल सें फरार दोनों कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या एवं अपहरण के प्रकरण में दोनों कैदी बालोद जेल में निरूद्ध थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना अर्जुन्दा, थाना डौण्डी लोहारा की विशेष भूमिका रही ।

पुलिस के अनुसार 26 नवंबर को रात्रि 8 बजे जिला जेल बालोद से सूचना मिली कि बालोद जेल से दो कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गये हैं। सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के द्वारा  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल से विषेष टीम बनाकर दोनो फरार कैदी को पकडऩे रवाना किया गया।

टीम द्वारा बालोद जेल जाकर घटना के संबध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर फरार कैदी विकास यादव (20) ग्राम भालूकोन्हा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जो हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्व था और शिव कुमार नेताम उर्फ मोनू (20) कामता थाना डौण्डीलोहारा जो अपहरण, रेप एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में बालोद जेल में निरूद्ध था, वह 26 नवंबर की शाम करीब 7 बजे बालोद जेल की दीवार फांद कर वहां से फरार हो गये थे।

पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा तत्काल कई टीम बनाकर रवाना किया गया। एक टीम जेल के पीछे जाने वाले रास्ते की सघन चेकिंग किया गया। समस्त थाना/चौकी को अलर्ट किया गया और उनके द्वारा रोड पर एमसीपी लगाकर समस्त आने जाने वाले वाहन को चेक किया गया।

टीम आरोपियों के गांव में उनके घर के आस पास जाकर ग्रामीण वेशभूषा में उनपर नजर बनाए हुए थे।  फरार कैदी में विकास यादव 27 नवंबर को सुबह 10 बजे अपने गांव भालूकोन्हा के पास खेत खलिहान में लुक छिप रहा था, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी का धर दबोचा गया।

दूसरा फरार कैदी शिव कुमार नेताम उर्फ मोनू जो 28 नवंबर को ग्राम कामता के खेत खलिहान में लुक छिप कर था, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी का धर दबोचा गया। दोनों फरार कैदी को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जेल के भीतर पूर्व से भागने का योजना बनाना बताया। दोनों अपने अपने गांव जाकर घर से पैसा लेकर बाहर राज्य जाने की फिराक में थे। जिसे टीम द्वारा  गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news