दुर्ग

भिलाई का निगरानी बदमाश कोलकाता में चला रहा था महादेव सट्टा, गिरफ्तार
07-Dec-2022 1:54 PM
भिलाई का निगरानी बदमाश कोलकाता में चला रहा था महादेव सट्टा, गिरफ्तार

सट्टा कारोबारियों से 16 पुलिस कर्मियों के साठगांठ की भी हो रही है जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 दिसंबर।
शहर में मारपीट, हॉफ मर्डर, अपहरण, फायरिंग जैसे कई गंभीर अपराध में आरोपी कैम्प-1 निवासी दीपक नेपाली द्वारा कोलकाता में चलाया जा रहा आनलाईन बेटिंग ऐप पैनल को वेस्ट बंगाल की पुलिस ने ध्वस्त किया है हालांकि आरोपी दीपक नेपाली फरार है लेकिन महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे बैरकपुर क्षेत्र से दुर्ग-भिलाई के लडक़े गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस दौरान कुछ लडक़ों के भाग निकलने की भी खबर मिली है। कोलकाता बैरकपुर डीसीपी ने दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को फोन पर इस कार्रवाई की जानकारी देकर बाकी आरोपियों तक पहुंचने दुर्ग जिला पुलिस की मदद मांगी है।

जिला पुलिस ने बताया कि निगरानी बदमाश दीपक नेपाली के खिलाफ छावनी, वैशाली नगर, स्मृति नगर सहित छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर के थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसके द्वारा गांजा, शराब तस्करी और अवैध वसूली की भी शिकायते हैं। उसने अपने रिश्तेदार के नाम से लगभग डेढ़ करोड़ की जगुआर कार भी खरीदी है। खबर यह भी है कि हाल ही में इसने अपनी बर्थडे पार्टी एक फार्म हाउस में की जिसमें शहर के कई सफेदपोश और नामी बदमाश शामिल हुए।
आरोपी दीपक नेपाली द्वारा दशहरा के दौरान एक होटल के बाहर हवाई फायरिंग की भी शिकायत है, तभी से पुलिस उसे खोज रही है। इसके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की भी जांच जारी है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के एक सिपाही से आरोपी की सांठगांठ की भी बात सामने आ रही है। आनलाईन बेटिंग कारोबार में आरोपियों के मददगार 16 पुलिस कर्मियों के संबंध में भी एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश बाद जानकारी जुटाई जा रही है।

 लाखों के ट्रांजेक्शन वाले संदिग्ध बैंक खातों की हो रही है गहन जांच-एसपी
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा कारोबार में हाल ही में बीएसपी के एक कांट्रैक्टर द्वारा अपने मजदूरों के बैंक एकाउंट का उपयोग करने का खुलासा हुआ था। इस मामले में इसाफ स्माल फायनेंस बैंक द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए दस्तावेज के अनुसार मजदूरों के 6 बैंक एकाउंट में करीब 2 करोड़ 63 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। मजदूरों के सेविंग एकाउंट में एक दिन में तकरीबन 90 से अधिक ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस अन्य बैंक स्टेटमेंट की बारिकी से कर रही है। बैंक ने संदिग्ध 14 और मजदूरों के एकाउंट का स्टेटमेंट पुलिस को दिया है।

इस संबंध में आरोपी बीएसपी कांट्रेक्टर रोहित सबरवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाकी मजदूरों के 20 बैंक खातों को जगदलपुर निवासी कपड़ा व्यापारी विशाल गजभिए को दिया है जिसके एवज में उसने 10 हजार रुपए प्रति एकाउंट लिया है। मामले में उतई की सुनीता साहू, संगीता कौशिक, संतोष कुमार कौशिक, समदा के तिलकराम विश्वकर्मा, सुपेला के राजू निर्मलकर और नेहरू नगर के मोतीलाल और शिव के खाते का डिटेल खंगाला जा रहा है।

आरोपी रोहित सबरवाल के कहने पर बैंक की सहायक मैनेजर मजदूरों का खाता खोलने सेक्टर-1 गई थी और 2019-20 में केवाईसी कंप्लीट कर उनका खाता खुलवाया। सभी एकाउंट एक ही तारीख में खोले गए हैं। वर्ष 2022 में अचानक इन सभी के बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से 1 रुपए, 2 रुपए, 4 रुपए, 100 रुपए, एक हजार, 2 हजार से लेकर 90 हजार रुपए सहित लाखों का ट्रांजेक्शन मिला है जिसकी छानबीन की जा रही है। किसके एकाउंट से रूपये भेजे गए तथा किस एकाउंट में शिफ्ट हुए ऐसे सैकडो़ं खाते पुलिस की जानकारी में आ चुके हैं। मंगलवार को इसाफ स्माल फायनेंस बैंक ने और चार सस्पेक्टेड अकाउंट को बंद कर पुलिस को खबर की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news