गरियाबंद

विधायक ने बच्चों संग लिया लइका मड़ई का आनंद
22-Dec-2022 7:38 PM
विधायक ने बच्चों संग लिया लइका मड़ई का आनंद

हरिहर शाला में दो दिवसीय लईका मड़ाई के आयोजन में विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 दिसंबर। गांव की संस्कृति ,परंपरा को प्रदर्शित करते हुए हरिहर शाला में दो दिवसीय लइका मड़ई का आयोजन आज प्रारंभ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेंद्र साहू ने भी बच्चों के साथ मेले का आनंद लिया। लइका मड़ई कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पारंपरिक गड़वा बाजा, मड़ई बैरक से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान गांव की संस्कृति परंपरा को दर्शाते हुए व्यवसायिक शिक्षा मीडिया के छात्रों द्वारा बैलगाड़ी, मिट्टी के बर्तन ,पैरा से तैयार किए गए सेल्फी जोन में विधायक ने छात्रों के साथ सेल्फी, फोटो मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए पारंपरिक व्यंजन सहित सभी व्यंजनों का स्वाद विधायक ने चखा, साथ ही छात्रों को नगद राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों के स्टाल भी लगाए गए थे जहा पर भी बॉल मारकर,निशाना लगाकर शाला के इस लइका मड़ई का लुफ्त विधायक ने उठाया।

इस इस भव्य आयोजन की तारीफ करते हुए शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा सहित शाला परिवार को भी बधाई दी।

कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा, यादव हेमन्त साहनी,दीपाली राजपूत, संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा, एफकेदानी, विजय गिलहरे,रमेश तिवारी,शिवनंदन देवांगन,राजा चावला,अजय गाडा, तरुण कंसारी,टिकेश्वर गिलहरे,लक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में बच्चे पालक शिक्षक कार्यक्रम में शामिल रहे कल गुरुवार को कार्यक्रम समापन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news