गरियाबंद

बेटे को बचाने मां रिवर्स होती बस के नीचे दबी, दोनों की मौत
25-Dec-2022 5:09 PM
बेटे को बचाने मां रिवर्स होती बस के नीचे दबी, दोनों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 25 दिसंबर। शनिवार शाम जतमई धाम में पार्किंग खड़ी बस रिवर्स करते वहीं पर बैठी मां-बेटे की मौत हो गई। इससे पहले मां बेटे को बचाने उसे दूर ढकेल दिया था। घटना के बाद चालक बस को वहीं छोड़ भाग निकला। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जतमई धाम में शनिवार शाम लगभग 4 बजे बड़ी घटना घटित हुई। जिसमें भिलाई कोहका आर्य नगर साहू समाज के सद्भावना यात्रा के तहत महिलाएं जतमाई घटारानी दर्शन करने आई थीं। पार्किंग में सभी महिलाएं खाना खाने के बाद बैठे थे। 

उनमें से एक सुमंत साहू उम्र 30 वर्ष अपने 6 माह के बच्चे को दुग्धपान करा रही थी, इसी दौरान पार्किंग में खड़े सीजी 07 ई 0814 बस के ड्राइवर ने बस को पीछे कर रिवर्स कर रहा था। बस को अपनी ओर आते हुए देख मां ने दूधमुंहे बच्चे की जान बचाने के लिए बच्चे को फेंक दी और बस के चक्के महिला के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे  मौके पर महिला ने दम तोड़ दिया। 
घटना घटित होते ही साथ आई महिलाओं ने बच्चे को गोद में उठाकर उसे तुरंत बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका ले जाया गया। जहां बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक बस को वहीं छोड़ भाग निकला।
इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष और आक्रोश है। मौके पर चीख-पुकार से छुरा पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया। 
ज्ञात हो कि जतमई धाम में इन दिनों सैलानियों की भीड़ है ऐसे में वाहन रखने के लिए बड़ा पार्किंग की व्यवस्था रखा गया है। जहां अव्यवस्था का आलम है और पार्किंग को ग्राम पंचायत गायडबरी का कोटवार सोनू राम कुलदीप क ी देखरेख में संचालित हो रहा है। ज्ञात हो कि पिछले कई माह से पार्किंग एवं जतमई व्यवस्था शासन अपने हाथों में ले रखा है और यहां अव्यवस्था के बीच यह बड़ी घटना घट गई। 
इस बारे में जब पार्किंग संचालक सोनू राम कोटवार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे हल्का पटवारी ने पार्किंग व्यवस्था देखने के लिए रखा है। मुझे किसी प्रकार का लिखित आदेश तो नहीं है। मौखिक रूप से तहसीलदार मैडम ने भी मुझे पार्किंग व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी है और मैंने ही घटना होने के बाद पुलिस को फोन किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news