कांकेर

कांकेर, 25 दिसंबर। साइबर सेल कांकेर द्वारा शासकीय इन्दरू केवट कन्या महाविद्यायल कांकेर में एनएसएस कैंप में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा जिला कांकेर के निर्देषन पर मोर मितान कांकेर पुलिस अभियान के तहत चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर को शासकीय इन्दरु केंवट कन्या महाविधायल कांकेर में आयोजित किया गया।
शासकीय इन्दरु केवट कन्या महाविद्यायल कांकेर के एनएसएस कैंप में साइबर सेल कांकेर प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में हो रहे साइबर अपराध विशेषकर साइबर फ्रॉड के बारे में एवं सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं ट्विटर आदि के उपयोग मैं बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा साइबर सेल के उपनिरीक्षक महेश प्रधान के द्वारा नशा मुक्ति, पास्को एक्ट, टोनही प्रताडऩा , बाल विवाह , गुड टच बैड टच अभिव्यक्ति ऐप आदि के बारे में जानकारी देकर उपस्थित छात्राओं को जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवम शिविरार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सेदारी लेते हुए जिज्ञासा वश विभिन्न सवाल किए जिसमें उपस्थित अधिकारीगण द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बच्चों के जिज्ञासा को शांत किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस शिविर कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी प्रोफ़ेसर आरती मरकाम, प्रिंसिपल बी समुंद्र एवं स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सर्वजन रुकता कार्यक्रम के लिए प्रोफेसर दीपिका श्रीवास्तव ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।