दन्तेवाड़ा

आत्मानंद विद्यालय से निकल रहे प्रतिभावान छात्र
27-Dec-2022 3:32 PM
आत्मानंद विद्यालय से निकल रहे प्रतिभावान छात्र

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 27 दिसंबर।
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद स्कूल आत्मानंद विद्यालय मध्यम और निम्न वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु संजीवनी साबित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर, आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में भी हर गांव का बच्चा अंग्रेजी शिक्षा से परिपूर्ण हो।
 छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी को शामिल कर लिया है। हम बात कर रहे है स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की। जो बहुत कम समय में इतना बड़ा शासकीय स्कूल जिले के सबसे बड़ी और सभी शैक्षिक गतिविधियों और सुविधाओं से भरा हुआ है। जहां हर मां-बाप चाहेगा कि उसका बच्चा यहीं पढ़े, अंग्रेजी बोले।

  वाकई बच्चों के सपनों को साकार करने में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नए आयाम गढ़ेगा। साथ ही पूरे प्रदेश और देश में ये मिसाल पेश करेगा, और इस स्कूल से अब नई उम्मीद जताई जा रही है। जहां पिछड़े ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी अच्छी उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ सरकार सफल हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में जिले की तस्वीर बदली है। कहते है जहां-जहां शिक्षा के दीप जलते है, वहां-वहां विकास की लौ जगमगाती है।

 4 आत्मानंद विद्यालयों में हजारों छात्र
शिक्षा सत्र 2022-23 में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल एवं बारसूर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है इन विद्यालयों में वर्तमान में पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित हैं स्कूल में उचित सुविधाएं पुस्तकालय, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर कक्ष एवं खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध है। वर्तमान में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कुल 2307 बच्चे  अध्ययन कर रहे है जहां बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे को तैयार है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news