दन्तेवाड़ा

दिव्यांग शिविर में साढ़े 6 सौ से अधिक लाभान्वित
29-Dec-2022 8:41 PM
 दिव्यांग शिविर में साढ़े 6 सौ से अधिक लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर। दिव्यांग मेगा शिविर का मेंढका का डोबरा प्रांगण में मंगलवार को समापन हुआ। इस शिविर का करीब 6 सौ 50 से अधिक दिव्यांगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए जिला स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर में दंतेवाड़ा जिले के साथ बाहर जिलों बीजापुर, सुकमा से भी आये अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की, जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दीनानाथ शर्मा दंतेवाड़ा, डॉ. रोहित तामस्कर बीजापुर, डॉ. राजेश कुमार सुकमा, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डा. मधुसूदन दंतेवाड़ा, डॉ. विभू तिवारी बीजापुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. गीता नेताम दंतेवाड़ा, डॉ. तरुण कुंवर बीजापुर, मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सक्सेना, दंतेवाड़ा, डॉ. विजय कर्मा दंतेवाड़ा, डॉ. देश दीपक चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा, पार्वती नायक मनोवैज्ञानिक  दंतेवाड़ा से शामिल रहे।

शिविर में जिले के सभी ग्राम पंचायतों से प्रशासन द्वारा आने जाने में सुविधानुसार दिव्यांग हितग्राहियों को शिविर स्थल में लाया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। सभी जांच जैसे खून, नाक, कान, गला नेत्र परीक्षण का इलाज मुफ्त में कराया गया, साथ ही डॉक्टरों के नुस्खे के अनुसार मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गई। यह शिविर  विशेष रूप से ग्रामीण अंचल में रहने वाले दिव्यांगों के लिए आयोजित की गई, जहां शिविर के पहले दिन जहां करीब 320 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दूसरे दिन करीब 346 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

सभी दिव्यांगों को विशेष सौगात

मोलसनार जैसे अंदरूनी क्षेत्रों से आये लोगों के लिए कारगर सिद्ध हुआ है। शिविर में आये मोलसनार से आये भागड़ू राम भास्कर को वॉकर दिया गया। श्री भास्कर को वॉकर मिलने से आसपास घूम सकता है। ऐसे ही कासौली  से आये लोकेश्वर को वॉकर, बचेली से आये आशीष को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

बड़े कमेली में शिविर से लाभान्वित हुए रोहित की माँ बताती हैं कि शिविर में उनको सुविधा दी गयी है। पहले रोहित को आस पास आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी, अब व्हीलचेयर से रोहित का जीवन काफी आसान हो गया है।

इस दो दिवसीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 579 का लक्ष्य रखा गया था, इसके विरुद्ध 666 लोगों ने शिविर स्थल पर पहुँच लाभ लिया। शिविर में 563 लोगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना कर दिया जा चुका है। दिव्यांग प्रमाण बनें हितग्राहियों को अब राशन, पेंशन, व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता, परिवहन में सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news