गरियाबंद

संत कवि पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण
02-Jan-2023 2:32 PM
संत कवि पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी।
अंचल के प्रख्यात सन्त कवि, प्रवचनकर्ता, ब्रह्मलीन पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण जल संसाधन, कृषि एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने ब्रह्मलीन दीवान जी के जन्मस्थली ग्राम किरवई में किया। इस अवसर पर राजिम के विधायक अमितेश शुक्ल भी मौजूद थे। स्वामी अमृतानन्द सरस्वती के नाम से मशहूर संतकवि पवन दीवान की प्रतिमा का अनावरण शासकीय उमा विद्यालय किरवई प्रांगण में किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम किरवई में ही श्री दीवान का जन्म 1 जनवरी 1945 को हुआ था। 

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनके साहित्यिक, राजनीतिक, और सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। श्री दीवान एक प्रख्यात साहित्यकार के साथ साथ संत, प्रवचनकर्ता और कवि भी थे। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई नही है कि जो उसे याद नहीं कर रहे है। उनका व्यक्तितव बहु आयामी था। अपनी मिट्टी से प्रेम करने वाले वे अलौकिक विभूति थे। हमें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनका छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिये किया गया प्रयास को नहीं भुलाया जा सकता है। उनकी तपस्या से ही छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिवार को बधाई दी। केबिनेट मंत्री ने कहा कि नया राजधानी रायपुर में ब्रह्मलीन सन्त कवि पवन दीवान के नाम पर चौक का नामकरण किया जाएगा और उनकी प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजिम में राम वन गमन परिपथ का विकास किया जा रहा है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। 

इस अवसर पर मंत्री श्री चौबे ने शासकीय उ.मा. विद्यालय किरवई के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत अंतर्गत खेल मैदान, बाजार शेड, 500 मीटर सीसी रोड, पुलिया एवं पंचायत भवन की भी स्वीकृति दी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के विधायक एवं प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि पवन दीवान जी बिरले व्यक्तितव के धनी थे। पुराण, शास्त्रों के ज्ञाता थे। अंचल ही नही देश के अनोखे कवि थे। उनकी एक कविता मैं भी राख कालजयी था। इस अवसर पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। 

अमितेश शुक्ल ने किसानों की रबी फसल के लिए सिकासार बांध से पानी की मांग को मंत्री श्री चौबे के समक्ष रखा। कार्यक्रम में राजू दीवान, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे एवं लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, पुष्पा जग्गनाथ साहू, सरपंच यथार्थ शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, भावसिंह साहू, पदमा दुबे, बैशाखु राम साहू, विकास तिवारी, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी पूजा बंसल, शाला के  प्राचार्य, शिक्षक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news