दन्तेवाड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में दो दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला
02-Jan-2023 8:45 PM
डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में दो  दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 जनवरी।  डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली ने क्षमता संवर्धन कार्यशाला की मेज़बानी की। आरटीसी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दंतेवाड़ा और कोंडागांव क्षेत्र के 25 डीएवी एम एम पब्लिक स्कूलों के लिए 30 और 31 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में   डी. ए. व्ही.पब्लिक स्कूलों के 18 मास्टर ट्रेनर द्वारा समन्वित विभिन्न  डीएवी एमएमपीएस से 118 शिक्षक प्रतिनिधियों को बुलाया गया। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ जोन में डीएवी पब्लिक स्कूलों के छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित था।

 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद मास्टर ट्रेनरों का परिचय देते हुए स्वागत किया गया। डी. ए. व्ही. पब्लिक स्कूल बचेली के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका ओमीशा साहू की अध्यक्षता में एक मधुर ऊर्जावान स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

ए आर ओ और डीएवी बचेली की प्राचार्या डॉ. चेतना शर्मा ने इस तरह के पेशेवर प्रदर्शन को बढ़ाने के कार्यक्रम के महत्त्व को बताते हुए एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने शिक्षकों के उत्साह को बढ़ाया और हर बच्चे के बहुमुखी विकास का समर्थन  किया। डी. ए. व्ही. गान के साथ स्वागत समारोह समाप्त हुआ।

आठ अलग - अलग विषयों की विभिन्न शैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला। विभिन्न शैक्षणिक स्तरों पर अंग्रेजी, गणित, विज्ञान,हिंदी, सा.विज्ञान के  प्रशिक्षक शिक्षक- प्रतिनिधियों के बीच रचनावाद वाले गतिविधि आधारित सत्रों को प्रस्तुत किया गया। कैप्चरिंग सत्र मुख्य रूप से आगामी परीक्षाओं में प्रदर्शन में सुधार और पाठ्यक्रम को अधद्यतन करने पर आधारित रहा।

क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन ए आरआरओ सी जी जोन एफ डॉ. चेतना शर्मा द्वारा दिए गए प्रेरक भाषण से हुआ। शिक्षक प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय प्रदर्शन वृद्धि कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news