बालोद

भूपेश राम वन गमन पथ का ढोंग कर रहे-माथुर
11-Jan-2023 2:59 PM
 भूपेश राम वन गमन पथ का ढोंग कर रहे-माथुर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 जनवरी।
शहर के महादेव भवन में भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने बालोद जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए प्रदेश के प्रथम जिला स्तरीय बैठक का आगाज करते हुए चुनावी वर्ष में चुनावी शंखनाद किया। 
इसके बाद वे प्रदेश के सभी जिलों में बैठक लेंगे उन्होंने कहा मेरे सामने जो टीम बैठी है इसे आगामी चुनाव में सबसे आगे रखना है अगर मैं युद्ध की भाषा में बोलूं तो जो युद्ध में सबसे सामने रहते हैं उन्हें हलालों दस्ता कहते हैं जो सीधे सामने खड़ा रहता है उसे पता नहीं होता कि वार कहां से होगा फिर भी वो तैयार रहता है आप सब वहीं हलालो दस्ता हो। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम कहते हैं मोदी को ये करना चाहिए शाह को ये करना चाहिए पर हमे स्वयं को देखने की आवश्यकता है। उन्होंने भूपेश बघेल को ढोंगी कहा और कहा कि राम वन गमन का ढोंग कर रहे हैं और गृह मंत्री को गुलदस्ता देकर उन्होंने बाहर ऐसी बयानबाजी की ये मुख्यमंत्री की चतुराई को दर्शाता है।

सफलता के दिए 4 सूत्र
छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा सबके प्रभारी हैं केवल मंडल या जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं है कार्यों को संपादित करना मन की इच्छाशक्ति होनी चाहिए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी होगी समस्याओं की पीएचडी किसी ने की है तो भाजपा ने की है 70 साल विपक्ष में रहे अब सत्ताधारी केंद्र सरकार के हम कार्यकर्ता हैं और मैं राजस्थान का रहने वाला हूं उन्होंने कहा की भाजपा में कोई पद है तो वो कार्यकर्ता नाम का पद है पार्टी को यहां तक लाने वाला कार्यकर्ता हैं सबके पास आज मोबाइल है लेकिन सब अपनी पोस्ट शेयर करने और खुद की पीआर बढ़ाने में लगे रहते हैं लेकिन यहां पर भूपेश बघेल की नाकामियों को भी प्रसारित करे ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को 4 सूत्र दिए राजनीति में सफलता के जिसमे जनसंपर्क, जनसंग्रह, जनसंस्कार, जन नियोजन शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि इसे जीवन में उतार लें तो हर कार्य संभव है धैर्य और साहस के साथ हमे आगे बढऩा है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया गृहमंत्री अमित शाह आए तो गुलदस्ता लेकर चल दिए फिर बाहर आकर उनके ही खिलाफ बोलने लगे कितने चतुर हैं यहां के सीएम। साथ ही उन्होंने दो टूक में कहा ओम  माथुर आए हैं तो पटाखे फोडऩे से काम नहीं चलेगा, जमीन तक जाना है बूथ तक जाना है यहां के मुख्यमंत्री राम वन गमन पथ का ढोंग कर रहे हैं।
मतदान केंद्र तक होगी पहुंच तब 

होगा संकल्प पूरा-साव
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ अंगड़ाई ले रहा है जिस प्रकार से प्रदेश का माहौल बना है प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को यदि किसी की ओर उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं तो आप सब भाजपा के कार्यकर्ताओं को देख रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ को भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना दिया है प्रदेश को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है इस सरकार में प्रदेश में सारे विकास के काम ठप्प है आप पूछिए अपने अपने विधायक को 4 साल में क्या दिया। उन्होंने कहा कि हम सबका संकल्प तब पूर्ण होगा जब मतदान केंद्र तक हमारी पहुंच होगी हम नेता हैं, रोना धोना ये ऐसा कह रहा है वो वैसा कर रहा है ये सब छोडक़र आगे बढि़ए उन्होंने कहा 3 साल से के भी वेकेंसी एक भी नौकरी का विज्ञापन नहीं निकला है आवास योजना के हितग्राहियो को वंचित किया जा रहा है उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए 4 साल के कांग्रेस की नाकामियों और प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद किए गए कार्यों से अवगत कराया और कहा कि नारायणपुर के मामले में हमारी विशेष प्लानिंग चल रही है। 

इस दौरान छत्तीसगढ प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद मोहन मंडावी, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला प्रभारी मधुसूदन यादव, जिला सह प्रभारी भोजराज नाग, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, विधानसभा प्रभारी प्रीतेश गांधी, गौरीशंकर श्रीवास, प्रदीप गांधी,  प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, दुर्गानंद साहू, शीतल नायक, सुशीला साहू, संध्या भारद्वाज सहित पूर्व विधायक गण एवं पदाधिकरी कार्यकर्ता मौजूद रहे।- जिलाध्यक्ष ने बताई जानकारी

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने इस दौरान संगठन के सभी प्रमुख जनों और छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को बालोद जिले की कार्य योजनाओं एवं किए हुए कार्यों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में खराब सडक़ों को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। लगभग 60 छोटे- बड़े आंदोलन पिछले वर्षों में किए गए हैं और लगातार आंदोलन जारी रहेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news