गरियाबंद

गरियाबंद, 13 जनवरी। जिला स्तरीय नियुक्ति समिति के अनुशंसा पर जिले में पदों की उपलब्धता के अनुरूप पात्र अभ्यर्थियों को पुन: 3 माह पश्चात कंप्यूटर में 5 हजार की-डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से हिन्दी टाईपिंग की कौशल परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।
समिति द्वारा 27 पात्र जिनका नाम सर्वे सूची में सम्मिलित है तथा 21 पात्र जिनका नाम सर्वे सूची में सम्मिलित नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। जो कंप्यूटर में 5 हजार की-डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति से हिन्दी टाईपिंग की कौशल परीक्षा में पात्र है। जिला पंचायत गरियाबंद स्थित एम.आई.एस. लैब में 19 जनवरी दोपहर 12 बजे पात्र अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर में 5 हजार की-डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति से हिन्दी टाईपिंग परीक्षा आयोजित किया जाएगा। उक्त कौशल परीक्षा में नियत तिथि समय एवं स्थान में पात्र अभ्यर्थी अनिवार्यत: उपस्थित होना सुनिश्चित करे।