बालोद

शिक्षको को प्रशिक्षण
16-Jan-2023 4:47 PM
 शिक्षको को प्रशिक्षण

 दल्लीराजहरा, 16 जनवरी।     संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे लैंग्वेज एवं लर्निंग  फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान नीव कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण 12  से 16 जनवरी तक आयोजित है।  जिसमे  तृतीय दिवस में एफएलएन कार्यक्रम के तहत भाषा मे बुनियादी दक्षताओं जैसे अक्षर, शब्द, कहानी, कविता, चित्रों, कार्ड आदि अर्थात मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग, पठन व लेखन पर प्रशिक्षण एवं गणित विषय मे बुनियादी संख्या ज्ञान, अंक, गुणा, भाग , जोड़, घटाव की संक्रियाओं पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।    


ास्टर ट्रेनर एलएलएफ दिल्ली से विजय जैन, विजय साहू  विकासखंड समन्वयक, जैलेंद्र रामटेके मास्टर ट्रेनर, राजूलाल देवदास मास्टर ट्रेनर, राजमल जैन संकुल समन्वयक एवं छ संकुल के 50 शिक्षकों उपस्थित थे। 
   प्रशिक्षण के दौरान डीएमसी अनुराग त्रिवेदी, बीईओ जयसिंग भारद्वाज, बीआरसीसी सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित हुए।  

   डीएमसी द्वारा बालवाड़ी, शालाओं के रंगरोगन , यु-डाइस प्लस , शिक्षकों की उपस्थिति, मदवार व्यय, पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों हेतु उपचारात्मक शिक्षण एवं  प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news