बालोद

बुजुर्ग महिला के घर में लगी लाईट, समिति ने स्वेटर व कंबल किया भेंट
16-Jan-2023 4:50 PM
बुजुर्ग महिला के घर में लगी लाईट, समिति ने स्वेटर व कंबल किया भेंट

  दल्लीराजहरा, 16 जनवरी।   सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के प्रयासों से नगर के वार्ड क्रमांक 7 टीचर कॉलोनी के पीछे तालाब के पास निवासरत 75 वषीय सुखिया बाई के घर मे लाईट लगवाई गई। वहीं समिति के लोगों ने उक्त महिला को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व कंबल प्रदान किया। जिस पर वयोवृद्ध महिला ने उनके प्रति आभार जताया।
 

 इस संबंध मे सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के जीवनलाल साहू ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 7 मे निवासरत सुखिया बाई जो ऊर्म दराज है और अपने घर मे अकेले रहती है। घर मे बिजली नहीं होने व उसके अन्य समस्याओं के संबंध मे जब उनकी समिति को जानकारी हुई तो समिति के लोगों नें उनसे मिलनें उसके घर पहुंचे।
 

 जहां वयोवृद्ध ने समिति के लोगों को घर मे बिजली नहीं होनें, घर की जर्जर स्थित, एक टाईम का खाना सरिता सेवा समिति के माध्यम से तो एक समय का खाना कभी आसपास के लोग दे दें तो ठीक नहीं तो भूखे रहनें की बात कही।    वयोवृद्ध के घर में बिजली की व्यवस्था के संबंध मे विघुत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। जिस पर उन्होंने कागजी कार्यवाही कर बिजली लगाने की बात की और कागजी कार्यवाही पूंण कर विभाग द्वारा उसके घर मे बिजली लगाई गई।
 

  घर मे बिजली लगने के दौरान उक्त समिति के लोग वयोवृद्ध के घर पहुंचकर इस खुशी मे उसे मुंह मीठा कर मिठाई खिलाई और ठंड को देखते हुए उसे एक स्वेटर व कंबल प्रदान किया गया। वयोवृद्ध के घर मे विघुत व्यवस्था व अन्य जरूरतों के सामान प्रदान करने मे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों एवं नगर के समाज सेवियों का सहयोग रहा।    
   

इस अवसर पर समिति के सदस्य जीवन लाल साहू, भोज राम साहू, शिव प्रसाद साहू, वार्ड नंबर 2 के पार्षद ममता नेताम तथा वार्ड वासी मीना बाई यादव, रमला बाई यादव, राकेश कुमार यादव, बुधिया बाई, देवकी बाई, पूर्णिमा बाई, दयावती, बेबी सिंह, रेणुका साहू उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news